सरकारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0)

  • 10 May 2021

8 अप्रैल, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021-22 की पहली तिमाही में ‘सरकारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0)’ [G-sec Acquisition Program (G-SAP 1.0)] के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुली बाजार में खरीद करने की घोषणा की है।

  • इसके तहत 25,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद 15 अप्रैल को की गई।
  • GSAP 1.0 बॉन्ड बाजार को और अधिक सुविधा प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम रेपो रेट और दस साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड (government bond yield) के बीच प्रसार को कम करने में मदद करेगा।
  • खुला बाजार परिचालन में RBI (देश के केंद्रीय बैंक) के द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों की बिक्री और खरीद की जाती है।