2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी)

  • 10 May 2021

भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने 8 मई, 2021 को डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड की दवा ‘2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) [2-deoxy-D-glucose (2-DG)] के आपात इस्तेमाल को अनुमति डे दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, हैदराबाद के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला 'नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान' (Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences- INMAS) द्वारा दवा ‘2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी)’ का एक कोविड-19 प्रतिरोधी चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया गया है।

  • नैदानिक परीक्षण परिणामों के अनुसार यह अस्पताल में भर्ती रोगियों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है एवं बाहर से ऑक्सीजन देने पर निर्भरता को कम करता है।
  • अधिक मात्रा में कोविड रोगियों के 2-डीजी के साथ इलाज से उनमें आरटी-पीसीआर नकारात्मक रूपांतरण देखा गया। यह दवा कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
  • दवा पाउच में पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर लिया जाता है। यह वायरस संक्रमित कोशिकाओं में जमा होती है और वायरल संश्लेषण और ऊर्जा उत्पादन को रोककर वायरस के विकास को रोकती है।
  • वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में इसका चयनात्मक संचय इस दवा को बेजोड़ बनाता है।