लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड 2021

  • 10 May 2021

6 मई, 2021 को वर्चुअल समारोह में लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड 2021 (Laureus World Sports Awards 2021) के विजेताओं की घोषणा की गई।

  • स्पेन के राफेल नडाल को 2021 के 'लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर' नामित किया गया, जबकि जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड जीता।

अन्य पुरस्कार-

  • लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द इयर अवॉर्ड: बायर्न म्यूनिख
  • लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द इयर अवॉर्ड: पैट्रिक महोम्स
  • लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर अवॉर्ड: मैक्स पैरट
  • लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड: KICKFORMORE (KICKFAIR द्वारा)
  • लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: बिली जीन किंग
  • लॉरियस एथलीट एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड: लुईस हैमिल्टन
  • लॉरियस स्पोर्टिंग इंस्पिरेशन अवॉर्ड: मोहम्मद सालाह
  • लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द इयर अवॉर्ड: क्रिस निकिक
  • पहली बार 2000 में आयोजित, ये पुरस्कार वर्ष की सबसे बड़ी और सबसे प्रेरणादायक खेल जीत को सम्मानित करते हैं। लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड की स्थापना 'लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन' (Laureus Sport for Good Foundation) द्वारा की गई थी।