रूपसी हवाई अड्डा

  • 10 May 2021

8 मई, 2021 को फ्लाईबिग एयरलाइन की वाणिज्यिक उड़ान के उतरने के साथ असम में द्वितीय विश्व युद्ध के रूपसी हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन शुरू हो गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: जिला मुख्यालय धुबरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर गौरीपुर के पास स्थित इस हवाई अड्डे से पश्चिमी असम के जिलों, विशेष रूप से धुबरी, कोकराझार, चिरांग और बोंगाईगाँव के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

  • इंदौर की एक कंपनी फ्लाईबिग, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए उड़ान योजना (UDAAN schem) के तहत कोलकाता-गुवाहाटी-रूपसी उड़ान का संचालन करेगी।
  • रूपसी असम का 7वां हवाई अड्डा है और सिक्किम में पाक्योंग सहित पूर्वोत्तर में 15वां हवाई अड्डा है।
  • हवाई अड्डे का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों ने मित्र देशों की सेनाओं को हथियार, जनशक्ति और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए किया था। अमेरिकी वायु सेना ने चीन-बर्मा-भारत युद्ध क्षेत्र में इसका इस्तेमाल किया था।
  • क्षेत्रीय एयरलाइन वायुदूत ने 1980 के दशक में हवाई अड्डे पर सेवाओं का संचालन किया था, लेकिन 1984 में संचालन बंद कर दिया गया था।