अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस

  • 10 May 2021

8 मई

2021 का विषय/अभियान: 'वैश्विक थैलेसीमिया समुदाय की स्वास्थ्य असमानताओं का समाधान करना' (Addressing Health Inequalities Across the Global Thalassaemia Community)।

महत्वपूर्ण तथ्य: थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें शरीर लाल रक्त कोशिका में मौजूद हीमोग्लोबिन नामक एक प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में नहीं बना पाता। हीमिग्लोबिन शरीर के सभी अंगों व उतकों में ऑक्सीजन के परिवहन का कार्य करता है।