अप्रैल 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

  • 10 May 2021

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 10 मई, 2021 को 'अप्रैल 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Player of the Month for April 2021) विजेताओं की घोषणा की।

  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई शृंखला में सभी प्रारूपों में अपने निरंतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘अप्रैल 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men’s Player of the Month for April 2021) अवार्ड जीता।
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने 82 गेंद में 94 रन की मैच विजेता पारी खेल कर 13 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 865 अंक तक पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 शृंखला के तीसरे मैच में 59 गेंद 122 रन की पारी खेली थी, जिससे पाकिस्तान ने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
  • महिलाओं में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली ‘अप्रैल 2021 के लिए आईसीसी वूमेंस प्लेयर ऑफ मंथ’ (ICC Women’s Player of the Month for April 2021) अवॉर्ड के लिए चुनी गई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन एकदिवसीय मैचों में 51.66 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए।