आरबीआई द्वारा विनियमन समीक्षा प्राधिकारी की सहायता के लिए सलाहकार समूह का गठन

  • 10 May 2021

7 मई, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दूसरे विनियमन समीक्षा प्राधिकारी (RRA 2.0) की सहायता के लिए एसबीआई के प्रबंध निदेशक एस जानकीरमन की अध्यक्षता में सलाहकारों के समूह का गठन किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: केंद्रीय बैंक द्वारा हाल में विनियमों को सुव्यवस्थित करने और विनियमित संस्थाओं के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए 1 मई, 2021 से प्रारंभ एक वर्ष की अवधि के लिए एक विनियमन समीक्षा प्राधिकारी (आरआरए 2.0) की स्थापना की गई है।

  • भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव को विनियम समीक्षा प्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • सलाहकार समूह उन क्षेत्रों, विनियमों, दिशा-निर्देशों तथा विवरणियों जिन्हें युक्तिसंगत बनाया जा सकता है, की पहचान करके RRA की सहायता करेगा और RRA को सिफारिशें / सुझाव सहित रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करेगा।
  • 1999 में, RBI ने विनियमों, परिपत्रों, रिपोर्टिंग प्रणालियों की समीक्षा के लिए पहले विनियमन समीक्षा प्राधिकारी (RRA) की स्थापना की थी।