समसामयिकी -02 December 2021

पीआईबी न्यूज आर्थिक

नामदा शिल्प


केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 27 नवंबर, 2021 को दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया-(i) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0 के अंतर्गत एक विशेष पायलट परियोजना के रूप में कश्मीर के नामदा शिल्प का पुनरुद्धार और (ii) पीएमकेवीवाई के घटक, पूर्व शिक्षा मान्यता (Recognition of Prior Learning: RPL) के अंतर्गत कश्मीर के कारीगरों और बुनकरों का कौशल विकास।

महत्वपूर्ण तथ्य: इन परियोजनाओं का उद्देश्य कश्मीर के पारंपरिक ‘नामदा शिल्प’ को बढ़ावा देना और संरक्षित करना और स्थानीय बुनकरों और कारीगरों को RPL मूल्यांकन और प्रमाणन के माध्यम से उनकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए समर्थन करना है।

  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने इस लुप्तप्राय शिल्प को संरक्षित करने के लिए अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया है।
  • नामदा परियोजना से कश्मीर के 6 जिलों (श्रीनगर, बारामुला, गांदरबल, बांदीपोरा, बडगाम और अनंतनाग) के 30 नामदा क्लस्टरों के 2,250 लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
  • RPL पहल का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर के 10,900 कारीगरों और बुनकरों का कौशल विकास करना होगा।

नामदा शिल्प सामान्य बुनाई प्रक्रिया के बदले भेड़ के ऊन से बना हुआ एक गलीचा (rug) है। कच्चे माल की उपलब्धता में कमी, कुशल जनशक्ति और विपणन तकनीकों के अभाव के कारण 1998 और 2008 के बीच इस शिल्प के निर्यात में लगभग 100 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

सामयिक खबरें आर्थिकी

2021 में भारत ने प्रेषण के माध्यम से हासिल किए 87 अरब डॉलर


17 नवंबर, 2021 को विश्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2021 में धन प्रेषण (remittance) के माध्यम से 87 अरब डॉलर हासिल किए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस प्रेषण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा स्रोत था, जिसका इन निधियों में 20% से अधिक का योगदान था।

  • दूसरी तिमाही के दौरान कोविड-19 के बढ़े हुये मामलों और अधिक मौतों के बाद 4.6% की वृद्धि के साथ भारत के प्रेषण का दुनिया का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता (87 बिलियन डॉलर) होने का अनुमान है।
  • रिपोर्ट के अनुसार प्रेषण प्राप्तकर्ता सूची में भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्र हैं।
  • 2022 में भारत में प्रेषण 3% बढ़कर 89.6 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है।
  • 2021 में कम और मध्यम आय वाले देशों में प्रेषण के 7.3% बढ़कर 589 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
  • भारत को वर्ष2020 में प्रेषण में 83 अरब डॉलर से अधिक प्राप्त हुआ था।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

वांग यापिंग-स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री


8 नवंबर, 2021 को वांग यापिंग (Wang Yaping) स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री बन गई हैं।

(Image Source: Reuters)

महत्वपूर्ण तथ्य: उन्होंने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के 'तियान्हे' (Tianhe) नामक स्पेस स्टेशन कोर मॉड्यूल से बाहर जाकर अपने पुरुष सहयोगी झाई झिगांग के साथ छ: घंटे से अधिक समय तक अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लिया।

  • चीन ने 16 अक्टूबर, 2021 को शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था, जिसमें तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छ: महीने के मिशन पर निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था, जिसके अगले साल तक तैयार होने की उम्मीद है।
  • शेडोंग प्रांत की मूल निवासी वांग अगस्त 1997 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स में शामिल हुईं और उन्होंने मई 2010 में पीएलए एस्ट्रोनॉट डिवीजन में अंतरिक्ष यात्रियों के दूसरे समूह में शामिल होने से पहले डिप्टी स्क्वाड्रन कमांडर के रूप में कार्य किया।
इससे पहले वांग ने जून 2013 में लगभग 15 दिनों के शेनझोउ -10 मिशन में भाग लिया था।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप आपदा/दुर्घटनाएं

भारत को राष्ट्रीय आपदा पूल की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट


नवंबर 2021 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अधिक आपदा-प्रवण देशों (disaster-prone countries) में से एक भारत के लिए एक ‘राष्ट्रीय आपदा पूल’ बनाने का आह्वान किया गया है।

  • भारत 1900 से प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है, जिसे 756 प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, तूफान, भूकंप, बाढ़, सूखा आदि का सामना करना पड़ा है।
  • 1900-2000 के दौरान 402 आपदाएँ और 2001-21 के दौरान 354 आपदाएँ आई।
  • 1991 और 2021 के बीच, देश में कुल नुकसान का लगभग 8% ही कवर किया गया है।
  • 1900 के बाद से, भारत को 144 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है। बाढ़ से सर्वाधिक 86.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जबकि उसके बाद तूफान से 44.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

संक्षिप्त खबरें बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा

ड्रोन बीमा के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने की ट्रोपोगो के साथ साझेदारी


बबजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 25 नवंबर, 2021 को ड्रोन बीमा उत्पाद के वितरण के लिए डीप-टेक स्टार्टअप 'ट्रोपोगो' के साथ साझेदारी की घोषणा की।

  • ड्रोन बीमा उत्पाद दृश्य सीमा से परे (बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट) एंडोर्समेंट और नाइट फ्लाइंग एंडोर्समेंट के लिए अतिरिक्त कवर के साथ-साथ ड्रोन और पेलोड को नुकसान, थर्ड पार्टी दायित्व के साथ कवर करेगा।
  • ड्रोन मालिक और ड्रोन निर्माण कंपनियां आकस्मिक क्षति, चोरी और गायब होने के लिए वार्षिक थर्ड पार्टी और व्यापक कवरेज का लाभ उठा सकती हैं।

जाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 25 नवंबर, 2021 को ड्रोन बीमा उत्पाद के वितरण के लिए डीप-टेक स्टार्टअप 'ट्रोपोगो' के साथ साझेदारी की घोषणा की।

  • ड्रोन बीमा उत्पाद दृश्य सीमा से परे (बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट) एंडोर्समेंट और नाइट फ्लाइंग एंडोर्समेंट के लिए अतिरिक्त कवर के साथ-साथ ड्रोन और पेलोड को नुकसान, थर्ड पार्टी दायित्व के साथ कवर करेगा।
  • ड्रोन मालिक और ड्रोन निर्माण कंपनियां आकस्मिक क्षति, चोरी और गायब होने के लिए वार्षिक थर्ड पार्टी और व्यापक कवरेज का लाभ उठा सकती हैं।

संक्षिप्त खबरें बिजनेस और सार्वजनिक उपक्रम

ग्रीन योद्धा पहल


श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने 25 नवंबर, 2021 को उद्योगों, व्यवसायों और लोगों को ठोस जलवायु कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत में अपनी ‘स्थिरता जुड़ाव पहल’ (sustainability engagement initiative) ‘ग्रीन योद्धा’ (Green Yodha) की शुरुआत की।

  • इस पहल का उद्देश्य हमारी ऊर्जा और संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी को सशक्त बनाना है, जिससे सभी के लिए प्रगति और स्थिरता को सुनिश्चित करना है।
  • इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा कुशल बनने और अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए उद्योगों को नवीन तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम बनाने हेतु नवीन ऊर्जा समाधान प्रदान करना भी है।
  • फ्रांस स्थित श्नाइडर इलेक्ट्रिक को 'कॉर्पोरेट नाइट्स' (Corporate Knights) द्वारा 2021 में दुनिया का सबसे टिकाऊ कंपनी (sustainable corporation) का दर्जा दिया गया है।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप चर्चित दिवस

विश्व टेलीविजन दिवस (21 नवंबर)


महत्वपूर्ण तथ्य: टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव और दुनिया का ध्यान संघर्षों तथा शांति और सुरक्षा के लिए खतरों और आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में इसकी संभावित भूमिका को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को 'विश्व टेलीविजन दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की।

राज्य समाचार अरुणाचल प्रदेश

कैसर-ए-हिंद अरुणाचल की राज्य तितली


अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने 13 नवंबर, 2021 को ‘कैसर-ए-हिंद’ (Kaiser-i-Hind) को राज्य तितली के रूप में मंजूरी प्रदान की।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

उद्देश्य: राज्य में तितली पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना।

  • कैसर-ए-हिंद विशाल और चमकीले रंग की तितली है। कैसर-ए-हिंद का वैज्ञानिक नाम 'तेइनोपालपस इम्पीरियलिस' (Teinopalpus imperialis) है तथा इसका शाब्दिक अर्थ है 'भारत का सम्राट'।
  • 90-120 मिमी पंखों वाली यह तितली पूर्वी हिमालय के साथ छ: राज्यों में जंगली इलाकों में 6,000-10,000 फीट की ऊंचाई पर पाई जाती है।
  • यह तितली नेपाल, भूटान, म्यांमार, लाओस, वियतनाम और दक्षिणी चीन में भी पाई जाती है।

संरक्षण की स्थिति: आईयूसीएन रेड लिस्ट में 'खतरे के निकट' (Near Threatened) तथा CITES अभिसमय के परिशिष्ट II में शामिल है।

  • हालांकि कैसर-ए-हिंद ‘वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972’ की अनुसूची II के तहत संरक्षित है, लेकिन तितली संग्राहकों को आपूर्ति के लिए इसका शिकार किया जाता है।

खेल समाचार चर्चित खेल व्यक्तित्व

प्रख्यात क्रिकेट प्रशिक्षक तारक सिन्हा का निधन


प्रख्यात क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद 6 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।

(Image Source: https://timesofindia.indiatimes.com/)

  • उन्होंने देश के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया।
  • तारक सिन्हा ने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन, सुरिंदर खन्ना, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा, रुमेली धर, आशीष नेहरा, शिखर धवन और ऋषभ पंत सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया।
  • तारक सिन्हा, सॉनेट क्रिकेट क्लब, दिल्ली के संस्थापक थे। देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद सिन्हा द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले पांचवें क्रिकेट प्रशिक्षक थे।

खेल समाचार क्रिकेट

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021


14 नवंबर, 2021 को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर टी-20 विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

(Image Source: https://www.india.com/)

  • फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
  • फाइनल मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। विश्व कप में 7 मैच में 289 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को ‘प्लेयर द सीरीज’ चुना गया।
  • इस टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 303 रन बनाए तथा श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने सर्वाधिक 16 विकेट हासिल किए।
  • यह टी-20 विश्व कप का 7वां संस्करण था। इस टी-20 विश्वकप की मेजबानी भारत ने की।
  • कोविड-19 महामारी के कारण यह टी-20 विश्व कप भारत के बजाय 17 अक्टूबर‚ 2021 से 14 नवंबर‚ 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आयोजित किया गया।
  • इस विश्व कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया- भारत‚ पाकिस्तान‚ न्यूजीलैंड‚ इंग्लैंड‚ वेस्टइंडीज‚ ऑस्ट्रेलिया‚ दक्षिण अफ्रीका‚ श्रीलंका‚ बांग्लादेश‚ अफगानिस्तान‚ नामीबिया और स्कॉटलैंड।
  • विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों ने नस्लभेद के खिलाफ 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (Black Live Matter) मुहिम का समर्थन किया।
  • टी-20 विश्व कप के पूर्व विजेता भारत (2007), पाकिस्तान (2009), इंग्लैंड (2010), वेस्टइंडीज (2012 और 2016) और श्रीलंका (2014) हैं।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट


27-28 नवंबर, 2021 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 9वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कोहिमा, नागालैंड में किया गया।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: उत्तर पूर्वी राज्यों में रोटेशन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन किया जाता है।

  • इस कार्यक्रम का आयोजन खरीदारों, विक्रेताओं, मीडिया, सरकारी एजेंसियों और अन्य हितधारकों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया।
  • नागालैंड द्वारा पहली बार इस मार्ट की मेजबानी की गई।
  • इस मार्ट के पहले के संस्करण गुवाहाटी (असम), तवांग (अरुणाचल प्रदेश), शिलांग (मेघालय), गंगटोक (सिक्किम), अगरतला (त्रिपुरा), और इंफाल (मणिपुर) में आयोजित किए जा चुके हैं।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत-भूटान में व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/प्रस्थान स्थल


3 नवंबर, 2021 को भारत और भूटान के बीच व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/प्रस्थान स्थलों (entry/exit points) को औपचारिक रूप दिया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इनमें बिना कमोडिटी प्रतिबंध के नागरकाटा भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; अगरतला भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; पांडु बंदरगाह (गुवाहाटी स्टीमरघाट) जो धुबरी में सीमा पार नियंत्रण के अधीन; जोगीघोपा बंदरगाह, जो धुबरी में सीमा पार नियंत्रण के अधीन है, शामिल हैं।

  • प्रवेश/प्रस्थान स्थलों में जयगांव में भूमि सीमा शुल्क स्टेशन के बाद एक अतिरिक्त रूट के रूप में भारत में टोरशा चाय बगान तथा भूटान में अहलाय (Ahllay) को जोड़ते हुए एशियाई राजमार्ग के अलावा कर्मद्विसा और बिरपारा शामिल हैं।
  • व्यापार, वाणिज्य तथा पारगमन पर 2016 के भारत-भूटान समझौते के प्रोटोकॉल का एक परिशिष्ट होगा। यह पारस्परिक लाभ के लिए भारत-भूटान द्विपक्षीय व्यापार को सुगम बनाएगा।
  • 2014 से, भारत और भूटान के बीच व्यापार दोगुने से अधिक हो गया है, जो 2014-15 के 484 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2020-21 में 1083 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन


2021 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-26) के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका ने 4 नवंबर, 2021 को 'फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन' (First Movers Coalition) के शुभारंभ की घोषणा की।

(Image Source: https://www.weforum.org/)

महत्वपूर्ण तथ्य: फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन दुनिया की अग्रणी वैश्विक कंपनियों के लिए 2050 तक शुद्ध-शून्य (net-zero) हासिल करने और जलवायु संकट से निपटने के लिए आवश्यक नवीन स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए शुरुआती बाजार बनाने हेतु खरीद प्रतिबद्धता के लिए एक मंच है।

  • यह गठबंधन अमेरिकी विदेश विभाग के जलवायु के लिए अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत, ग्लोबल पार्टनरशिप कार्यालय और विश्व आर्थिक मंच के बीच साझेदारी के माध्यम से, अमेरिकी वाणिज्य और ऊर्जा विभागों के सहयोग से बनाया गया है।
  • फर्स्ट मूवर्स गठबंधन आठ क्षेत्रों में नवाचार को तेज करने पर केंद्रित है, जहां कम कार्बन प्रौद्योगिकी की जरूरतें केंद्रित हैं: स्टील, ट्रकिंग, शिपिंग, विमानन, सीमेंट, एल्यूमीनियम, रसायन, और प्रत्यक्ष वायु अधिग्रहण (direct air capture)।
  • गठबंधन के संस्थापक सदस्यों में एजिलिटी, एयरबस, अमेजॉन, ऐप्पल, बैन एंड कंपनी, बैंक ऑफ अमेरिका, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बोइंग, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, डेल्टा एयरलाइन्स, महिंद्रा ग्रुप, नोकिया, रेन्यू पावर, सेल्सफोर्स आदि शामिल हैं।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

जूट सेलूलोज से बनाया सैनिटरी पैड


एक बांग्लादेशी वैज्ञानिक फरहाना सुल्ताना ने स्थायी माहवारी स्वच्छताके लिए जूट सेलूलोज का उपयोग करके सैनिटरी पैड बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक मशीन का निर्माण किया है।

(Image Source: https://newsonaior.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 'अमेरिकन सोसाइटी फॉर ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन' (American Society for tropical medicine and Hygiene) द्वारा आयोजित 'चौथी वार्षिक इनोवेशन पिच प्रतियोगिता' (4th Annual Innovations Pitch competition) में फरहाना सुल्ताना को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

  • वे बांग्लादेश के प्रमुख स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान icddr,b में सहायक वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं।
  • उन्होंने बांग्लादेश में महिलाओं और लड़कियों के लिए माहवारी स्वच्छता के वैकल्पिक समाधान के रूप में जूट-सेल्यूलोज आधारित डिस्पोजेबल सैनिटरी पैड विकसित किया।
  • वर्तमान में, सैनिटरी पैड बनाने के लिए जूट-सेल्यूलोज का उपयोग करने के लिए कोई मशीन उपलब्ध नहीं है।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास 'दोस्ती'


मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास 'दोस्ती' का 15वां संस्करण 20 से 24 नवंबर, 2021 तक मालदीव में सम्पन्न हुआ।

  • भारत, मालदीव और श्रीलंका के तट रक्षकों ने अंतरसंचालनीयता बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय सैन्य अभ्यास किया।
  • भारत-मालदीव-श्रीलंका त्रिपक्षीय अभ्यास 'दोस्ती' का उद्देश्य दोस्ती को और मजबूत करना, आपसी परिचालन क्षमता को बढ़ाना और अंतरसंचालनीयता का अभ्यास करना और मालदीव, भारत और श्रीलंका के तट रक्षकों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।
  • अभ्यास दोस्ती 1991 में भारतीय और मालदीव तटरक्षक बल के बीच शुरू की गई थी। श्रीलंका पहली बार 2012 में इस अभ्यास में शामिल हुआ था।

संक्षिप्त खबरें बिजनेस और सार्वजनिक उपक्रम

बीईएल ने सी295 के लिए किया एयरबस से सौदा


रक्षा सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 17 नवंबर, 2021 को सी295(C295) विमान के लिए 'रडार चेतावनी रिसीवर' और 'मिसाइल एप्रोच चेतावनी प्रणाली' (missile approach warning system) के निर्माण और आपूर्ति के लिए 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' (Airbus Defence and Space) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • यह अनुबंध भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति के अनुरूप था। यह बीईएल द्वारा अब तक प्राप्त सबसे बड़ा निर्यात आदेश है।
  • 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' एयरबस का एक प्रभाग है, जो रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादों और सेवाओं के लिए जिम्मेदार है। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस का कॉर्पोरेट मुख्यालय ओटोब्रुन, जर्मनी में है।

संक्षिप्त खबरें सार-संक्षेप चर्चित दिवस

महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस (25 नवंबर)


2021 का विषय: 'ऑरेंज द वर्ल्ड: अब महिलाओं के खिलाफ हिंसा समाप्त करें!' (Orange the World: End Violence against Women Now!)

महत्वपूर्ण तथ्य: महिला अधिकार कार्यकर्ता 1981 से 25 नवंबर को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ दिवस के रूप में मनाते है।

  • इस दिन को डोमिनिकन गणराज्य की तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं मिराबल बहनों को सम्मानित करने के लिए चुना गया था, जिनकी 1960 में देश के शासक राफेल ट्रुजिलो के आदेश से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
  • 20 दिसंबर, 1993 को, महासभा ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन पर घोषणा को अपनाया था।

संक्षिप्त खबरें इन्हें भी जानें

अल सल्वाडोर ने बनाई पहले 'बिटकॉइन सिटी' की योजना


बिटकॉइन को कानूनी रूप में मान्यता देने वाले एकमात्र देश, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने 20 नवंबर, 2021 को सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के आधार पर एक पूरे शहर के निर्माण की योजना की घोषणा की।

  • अल सल्वाडोर की 'बिटकॉइन सिटी' को 1 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन बॉन्ड जारी कर वित्त पोषित किया जाएगा। यह शहर फोन्सेका की खाड़ी (Gulf of Fonseca) के किनारे एक ज्वालामुखी के पास स्थित होगा।
  • बिटकॉइन शहर, एक सर्कल (एक सिक्के की तरह) आकार का होगा तथा शहर के केंद्र में एक चौक होगा जो एक विशाल बिटकॉइन प्रतीक की तरह होगा।
  • शहर को क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग (cryptocurrency mining) हेतु देश की भू-तापीय ऊर्जा का लाभ लेने के लिए कोंचागुआ ज्वालामुखी (Conchagua volcano) के पास बनाया जा रहा है।
  • क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ब्लॉकचैन नेटवर्क में क्रिप्टो कॉइन को सत्यापित करने और जोड़ने के लिए दिन-रात जटिल गणितीय गणनाओं को हल करने की एक ऊर्जा खपत वाली प्रक्रिया है।
  • सितंबर 2021 में अल सल्वाडोर बिटकॉइन को वैध मुद्रा (legal tender) के रूप में अपनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।

राज्य समाचार मेघालय

'ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स' मेघालय का नया जिला


मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने 10 नवंबर, 2021 को ‘ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स’ (Eastern West Khasi Hills) नामक नए जिले का उद्घाटन किया, जिसे पश्चिम खासी हिल्स के अपने मूल जिले से विभाजित किया गया है।

  • मेघालय कैबिनेट ने 8 नवंबर को 'मैरांग सिविल उप-मंडलों' (Mairang civil sub-division) को एक पूर्ण जिले में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
  • राज्य के 12वें जिले के रूप में 'ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स' में मैरांग और मावथादरायशन सी एंड आरडी ब्लॉक (Mawthadraishan C&RD blocks) शामिल हैं।
  • इस नए जिले का मुख्यालय मैरांग में होगा।
  • मैरंग सबसे पुराने सिविल उप-मंडलों में से एक है, जिसका उद्घाटन 10 नवंबर, 1976 को हुआ था।

खेल समाचार चर्चित खेल व्यक्तित्व

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की


19 नवंबर, 2021 को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

  • उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। हालांकि, एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अन्य लीग में खेल रहे थे।
  • 37 वर्षीय डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 एकदिवसीय और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

खेल समाचार क्रिकेट

जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल


13 नवंबर, 2021 को जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक को प्रतिष्ठित 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' (ICC Cricket Hall of Fame) में शामिल करने की घोषणा की गई।

(Image Source: https://sportzpoint.com/)

  • 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' क्रिकेट के लंबे और शानदार इतिहास से खेल के दिग्गजों की उपलब्धियों को मान्यता देता है।
  • 2009 में 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' की शुरुआत के बाद से 106 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें ब्रिटिन, जयवर्धने और पोलक भी शामिल हैं।

जेनेट ब्रिटिन: वे 19 साल तक इंग्लैंड टेस्ट टीम की मुख्य स्तम्भ रही, उन्होंने 1979 और 1998 के बीच महिला क्रिकेट का मार्ग प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2017 में सिर्फ 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

महेला जयवर्धने: महेला जयवर्धने श्रीलंका के अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वे उस श्रीलंका टीम के एक प्रमुख सदस्य रह चुके हैं, जिसने 2014 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीता और चार अन्य प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे।

शॉन पोलक: दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक सबसे बेहतरीन गेंदबाजी ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में 3,000 रन और 300 विकेट का 'डबल्स' हासिल करने वाले वे पहले खिलाड़ी थे।