ग्रीन योद्धा पहल

  • 02 Dec 2021

श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने 25 नवंबर, 2021 को उद्योगों, व्यवसायों और लोगों को ठोस जलवायु कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत में अपनी ‘स्थिरता जुड़ाव पहल’ (sustainability engagement initiative) ‘ग्रीन योद्धा’ (Green Yodha) की शुरुआत की।

  • इस पहल का उद्देश्य हमारी ऊर्जा और संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी को सशक्त बनाना है, जिससे सभी के लिए प्रगति और स्थिरता को सुनिश्चित करना है।
  • इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा कुशल बनने और अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए उद्योगों को नवीन तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम बनाने हेतु नवीन ऊर्जा समाधान प्रदान करना भी है।
  • फ्रांस स्थित श्नाइडर इलेक्ट्रिक को 'कॉर्पोरेट नाइट्स' (Corporate Knights) द्वारा 2021 में दुनिया का सबसे टिकाऊ कंपनी (sustainable corporation) का दर्जा दिया गया है।