'ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स' मेघालय का नया जिला

  • 02 Dec 2021

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने 10 नवंबर, 2021 को ‘ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स’ (Eastern West Khasi Hills) नामक नए जिले का उद्घाटन किया, जिसे पश्चिम खासी हिल्स के अपने मूल जिले से विभाजित किया गया है।

  • मेघालय कैबिनेट ने 8 नवंबर को 'मैरांग सिविल उप-मंडलों' (Mairang civil sub-division) को एक पूर्ण जिले में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
  • राज्य के 12वें जिले के रूप में 'ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स' में मैरांग और मावथादरायशन सी एंड आरडी ब्लॉक (Mawthadraishan C&RD blocks) शामिल हैं।
  • इस नए जिले का मुख्यालय मैरांग में होगा।
  • मैरंग सबसे पुराने सिविल उप-मंडलों में से एक है, जिसका उद्घाटन 10 नवंबर, 1976 को हुआ था।