त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास 'दोस्ती'

  • 02 Dec 2021

मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास 'दोस्ती' का 15वां संस्करण 20 से 24 नवंबर, 2021 तक मालदीव में सम्पन्न हुआ।

  • भारत, मालदीव और श्रीलंका के तट रक्षकों ने अंतरसंचालनीयता बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय सैन्य अभ्यास किया।
  • भारत-मालदीव-श्रीलंका त्रिपक्षीय अभ्यास 'दोस्ती' का उद्देश्य दोस्ती को और मजबूत करना, आपसी परिचालन क्षमता को बढ़ाना और अंतरसंचालनीयता का अभ्यास करना और मालदीव, भारत और श्रीलंका के तट रक्षकों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।
  • अभ्यास दोस्ती 1991 में भारतीय और मालदीव तटरक्षक बल के बीच शुरू की गई थी। श्रीलंका पहली बार 2012 में इस अभ्यास में शामिल हुआ था।