जूट सेलूलोज से बनाया सैनिटरी पैड

  • 02 Dec 2021

एक बांग्लादेशी वैज्ञानिक फरहाना सुल्ताना ने स्थायी माहवारी स्वच्छताके लिए जूट सेलूलोज का उपयोग करके सैनिटरी पैड बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक मशीन का निर्माण किया है।

(Image Source: https://newsonaior.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 'अमेरिकन सोसाइटी फॉर ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन' (American Society for tropical medicine and Hygiene) द्वारा आयोजित 'चौथी वार्षिक इनोवेशन पिच प्रतियोगिता' (4th Annual Innovations Pitch competition) में फरहाना सुल्ताना को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

  • वे बांग्लादेश के प्रमुख स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान icddr,b में सहायक वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं।
  • उन्होंने बांग्लादेश में महिलाओं और लड़कियों के लिए माहवारी स्वच्छता के वैकल्पिक समाधान के रूप में जूट-सेल्यूलोज आधारित डिस्पोजेबल सैनिटरी पैड विकसित किया।
  • वर्तमान में, सैनिटरी पैड बनाने के लिए जूट-सेल्यूलोज का उपयोग करने के लिए कोई मशीन उपलब्ध नहीं है।