बीईएल ने सी295 के लिए किया एयरबस से सौदा

  • 02 Dec 2021

रक्षा सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 17 नवंबर, 2021 को सी295(C295) विमान के लिए 'रडार चेतावनी रिसीवर' और 'मिसाइल एप्रोच चेतावनी प्रणाली' (missile approach warning system) के निर्माण और आपूर्ति के लिए 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' (Airbus Defence and Space) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • यह अनुबंध भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति के अनुरूप था। यह बीईएल द्वारा अब तक प्राप्त सबसे बड़ा निर्यात आदेश है।
  • 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' एयरबस का एक प्रभाग है, जो रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादों और सेवाओं के लिए जिम्मेदार है। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस का कॉर्पोरेट मुख्यालय ओटोब्रुन, जर्मनी में है।