सामयिक - 05 September 2025
सेमिकोन इंडिया 2025
2-4 सितंबर, 2025 को दिल्ली में आयोजित सेमिकोन इंडिया 2025 (SEMICON India 2025) कार्यक्रम ने भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उभरते प्रभाव को दर्शाया, जिसमें 48 देशों के 350 से अधिक प्रदर्शकों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य तथ्य:
- आयोजन का उद्देश्य: भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए नवाचार, निवेश और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना।
- सरकार की पहल: भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत ₹76,000 करोड़ के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) जैसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ा रहा है।
- तकनीकी प्रगति: गुजरात में देश का पहला OSAT (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण) पायलट लाइन शुरू हुआ है, जहां पहला ‘मेड इन इंडिया’ चिप विकसित किया जाएगा।
- बाजार और रोजगार: 2026 तक $55 बिलियन और 2030 तक $100 बिलियन के बाजार आकार के लक्ष्य के साथ हजारों कुशल तकनीकी नौकरियां सृजित करने की योजना।
- सेमीकंडक्टर : सेमीकंडक्टर आधारित तकनीक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की रीढ़ है, जिसका उपयोग चिकित्सा, परिवहन, रक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान और स्मार्ट उपकरणों में होता है ।
यूक्रेन युद्धोत्तर सुरक्षा गारंटी: 26 देशों की सहमति
4 सितम्बर, 2025 को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में “इच्छुक देशों का समूह” (“coalition of the willing”) की बैठक के बाद घोषणा की कि 26 देशों ने यूक्रेन को युद्धविराम या शांति समझौते के बाद सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जताई है।
मुख्य तथ्य:
- गठबंधन एवं घोषणा: 35 देशों के गठबंधन में 26 देशों ने युद्धविराम या शांति समझौता होने पर यूक्रेन में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु देश की भूमि, समुद्र और वायु में अंतरराष्ट्रीय बल/प्रस्तुति का वादा किया।
- सुरक्षा का उद्देश्य: यह सुरक्षा आश्वासन रूसी हमलों से बचाव, सैन्य प्रशिक्षण, हथियार आपूर्ति, निगरानी, और भविष्य में आक्रामकता रोकने के लिए हैं—सीधे युद्ध छेड़ने के लिए नहीं।
- अमेरिकी सहभागिता: मैक्रों ने बताया कि अमेरिका की भूमिका “आने वाले दिनों” में स्पष्ट होगी; अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप ने सैनिक भेजने की कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं दी, केवल आर्थिक दबाव, खुफिया और हवाई सहायता पर संकेत हैं।
- यूरोपीय स्थिति: फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और कई यूरोपीय देश प्रमुख हैं; इटली जैसे देशों ने सैनिक न भेजने की इच्छा जताई, लेकिन प्रशिक्षण और निगरानी में भागीदारी करेंगे।
- रूस और भू-राजनीति: रूस ने किसी भी विदेशी सैन्य उपस्थिति का विरोध किया है; गठबंधन ने साफ किया कि उनके प्रयास नई आक्रामकता रोकने और स्थायी शांति के लिए हैं—संयुक्त बयान में कहा गया कि “शक्ति संतुलन के लिए अमेरिका की भूमिका” अहम है।
डाक विभाग (DoP) ने डिजिटल पिनकोड (DIGIPIN) पोर्टल के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है? -- ईएसआरआई (ESRI) इंडिया टेक्नोलॉजीज। -- ( डाक विभाग ने अपने डिजिटल पिनकोड (DIGIPIN) पोर्टल को मजबूत करने के लिए ईएसआरआई (ESRI) इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।) |
एनसीईआरटी (NCERT) ने अपने 65वें स्थापना दिवस पर कौन सा उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया? -- दीक्षा 2.0 -- (केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसीईआरटी के 65वें स्थापना दिवस पर ज्ञान साझा करने के लिए उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म 'दीक्षा 2.0' का शुभारंभ किया।) |
भारत और अमेरिका के बीच अभ्यास 'युद्ध अभ्यास 2025' का 21वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? -- फोर्ट वैगनर, अलास्का। -- (अभ्यास 'युद्ध अभ्यास 2025' का 21वां संस्करण अलास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका के फोर्ट वैगनर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना का एक दल भाग ले रहा है।) |
विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी घाट में 'क्रोकोथेमिस एरिथ्रिया' का अस्तित्व क्या दर्शाता है? : -- यह एक अवशेष प्रजाति है -- (विशेषज्ञों का मानना है कि यह ड्रैगनफ्लाई हिमयुग के दौरान यहां आई थी और पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्रों में एक अवशेष प्रजाति के रूप में बची रही।) |
आईसीसी (ICC) महिला टी20 विश्व कप 2026 कहाँ आयोजित होगा? -- र: इंग्लैंड -- (आईसीसी (ICC) महिला टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में होगा, जबकि 2025 में होने वाला विश्व कप भारत और श्रीलंका में होगा।) |
एजुकेट गर्ल्स की संस्थापक कौन हैं? -- सफीना हुसैन। -- ( सफीना हुसैन ने 2007 में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एजुकेट गर्ल्स की स्थापना की थी। 'एजुकेट गर्ल्स' संगठन को भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा में बदलाव लाने के प्रयासों के लिए 2025 का रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ) |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें