संसद प्रश्न और उत्तर

तटीय अपरदन का मात्स्यिकी पर प्रभाव

क्या सरकार को देश में तेजी से बढ़ते तटीय अपरदन के कारण मछुआरा परिवारों के समक्ष उत्पन्न संघर्ष की स्थिति की जानकारी है? क्या सरकार ने तटीय अपरदन के प्रभाव की समीक्षा करने हेतु राज्यों से रिपोर्ट मांगी है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

(एडवोकेट अदूर प्रकाश द्वारा लोकसभा में पूछा गया तारांकित प्रश्न)


धरोहर संरचनाओं का विकास

क्या पर्यटन विकास तथा ऐतिहासिक धरोहर संरचनाओं के रखरखाव हेतु राज्यों को केन्द्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?

(विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा लोकसभा में पूछा गया मौखिक प्रश्न)


पीएम-आशा योजना

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) के उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं क्या हैं? पीएम-आशा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में किस प्रकार मदद कर रही है; और किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा अन्य क्या कदम उठाए गए हैं?

(सी.एन. अन्नादुरई, डॉ. अमोल रामसिंह कोल्हे एवं अन्य द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)


फ़सल विविधीकरण

‘‘हरित क्रांति राज्यों’’ में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कौन से कदम उठाए गए हैं/उठाए जा रहे हैं; क्या देश में कृषि विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने का कोई प्रस्ताव है?

(सुशील कुमार सिंह द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)


राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिषद

क्या सरकार को राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिषद से हाल ही में सिफारिश प्राप्त हुई है?

(ई.टी. मोहम्मद बशीर द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)


स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 'राष्ट्रीय आरोग्य निधि' की छत्रक योजना के एक घटक 'स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि' (Health Minister’s Cancer Patient Fund: HMCPF) के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले और कैंसर से पीड़ित गरीब रोगियों के इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करता है।


जनजातीय विश्वविद्यालयों की स्थापना

मुख्य रूप से देश की जनजातीय आबादी के लिए उच्च शिक्षा और अनुसंधान सुविधाओं के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले से ही दो केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालयों नामत: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक और आंध्र प्रदेश केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, विजयनगरम की स्थापना की है।


सौर चरखा मिशन

सौर चरखा मिशन के उद्देश्य हैं- (i) ग्रामीण क्षेत्रों में सौर चरखा क्लस्टर के माध्यम से, विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार सृजन द्वारा समावेशी विकास सुनिश्चित करना।

    1. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों में प्रवास को रोकने में मदद करना।
    2. कम लागत वाली, नवीन तकनीकों और प्रक्रियाओं का लाभ उठाना।

सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर (पुष्पकृषि) मिशन

इस मिशन को वित्तीय वर्ष 2020-2021 से सीएसआईआर की घटक प्रयोगशालाओं सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ; सीएसआईआर-हिमालयी जैव-सम्पदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर; सीएसआईआर-पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट; सीएसआईआर-केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मैसूर और सीएसआईआर-भारतीय एकीकृत चिकित्सा संस्थान, जम्मू द्वारा कार्यान्वयन के लिए अनुमोदित किया गया है।


राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर

भारत की समुद्री धरोहर की विरासत लोथल, गुजरात कोसमर्पित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) की संकल्पना अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गंतव्य के रूप में की गई है।


Showing 31-40 of 175 items.