राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019

  • 04 Dec 2020

  • जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नवंबर 2020 में दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 प्रदान किए गए।
  • प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार’ क्रमश: तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान को दिए गए।
  • मिजोरम ने ‘विशेष श्रेणी’ के राज्यों में पहला पुरस्कार जीता।
  • सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार को छ: क्षेत्रों, उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर और आकांक्षी और दो उप- श्रेणियों ‘नदियों का पुनरुद्धार’ और ‘जल संरक्षण’ में विभाजित किया गया था।
  • उत्तर में, नदियों और जल संरक्षण के पुनरुद्धार में सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार अयोध्या और अल्मोड़ा को; दक्षिण में, वेल्लोर और वाईएसआर कडप्पा को; पश्चिम में, सांगली और कच्छ को; पूर्व में बिलासपुर और सूरजपुर को; पूर्वोत्तर में पश्चिम त्रिपुरा (डब्ल्यूसी) को और आकांक्षी जिले की श्रेणी में क्रमशः खंदाना और विजयनगरम को दिए गये।