27वां भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास सिम्बेक्स-20

  • 04 Dec 2020

भारतीय नौसेना ने अंडमान सागर में 23 से 25 नवंबर, 2020 तक 27वें भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘सिम्बेक्स-20’ (SIMBEX-20) की मेजबानी की।

उद्देश्य: आपसी अंतर-संचालन को बढ़ाना और एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखना।

  • यह अभ्यास भारतीय नौसेना और रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) के बीच 1994 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
  • सिम्बेक्स-2020 में ‘चेतक’ हेलीकॉप्टर के साथ विध्वंसक ‘राणा’ और स्वदेश निर्मित लड़ाकू जलपोत कामोर्टा (Kamorta) व करमुक (Karmuk) समेत भारतीय नौसेना के जहाज शामिल हुए। इसके अलावा, भारतीय नौसेना की पनडुब्बी ‘सिंधुराज’ और ‘समुद्री टोही विमान पी8आई’ ने भी इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
  • ‘फॉर्मीडेबल’ (Formidable) श्रेणी के युद्ध-पोत ‘इंट्रेपीड’ (Intrepid) व ‘स्टेडफास्ट’ (Steadfast), एस70बी हेलीकॉप्टर तथा ‘एंड्योरेंस’ (Endurance) श्रेणी के लैंडिंग शिप टैंक ‘इनडेवीऑर’ (Endeavour) ने अभ्यास में आरएसएन का प्रतिनिधित्व किया।
  • सिम्बेक्स-20 में दो मित्र नौसेनाओं ने समुद्र में तीन दिनों के गहन संयुक्त अभियान में वेपन फायरिंग सहित उन्नत एंटी-एयर युद्धाभ्यास और एंटी-सबमरीन युद्धाभ्यास में भाग लिया।