51वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020

  • 23 Dec 2020

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 19 दिसंबर, 2020 को भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 के लिए 23 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा की।

  • चयनित फिल्मों को गोवा में 16 से 24 जनवरी, 2021 तक आयोजित वाले फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
  • फीचर फिल्म श्रेणी: भारतीय पैनोरमा 2020 की ओपनिंग फीचर फिल्म के लिए जूरी की पसंद ‘तुषार हीरानंदानी’ द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘सांड की आँख’ है।
  • इस श्रेणी में कृपाल कलिता द्वारा निर्देशित असमिया फिल्म ‘ब्रिज’, हिंदी फिल्म ‘छिछोरे’, गोविंद निहलानी निर्देशित अंग्रेजी फिल्म ‘अप अप एंड अप’, नील माधब पांडा निर्देशित उड़िया फिल्म ‘कालिरा अतीत’, मराठी फिल्म ‘प्रवास’ तथा विजेश मणि निर्देशित संस्कृत फिल्म ‘नमो’ भी शामिल है।
  • गैर-फीचर फिल्म श्रेणी: भारतीय पैनोरमा 2020 की ओपनिंग गैर-फीचर फिल्म के लिए जूरी की पसंद ‘अंकित कोठारी’ द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘पांचिका’ है।
  • इस श्रेणी में बिमल पोद्दार निर्देशित बांग्ला फिल्म ‘राधा’, रमेश शर्मा निर्देशित अंग्रेजी फिल्म 'अहिंसा-गांधी द पावर ऑफ पावरलेस’ और माईबैम अमरजीत सिंह निर्देशित मणिपुरी फिल्म ‘हाईवेज ऑफ लाइफ’ भी शामिल हैं।