भारत-कोरियाई मैत्री पार्क

  • 30 Mar 2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री सुह वूक ने 26 मार्च 2021 को दिल्ली छावनी में स्थित भारत के पहले ‘भारत-कोरियाई मैत्री पार्क’ (Indo-Korean Friendship Park) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस पार्क की महत्ता न केवल भारत-दक्षिण कोरिया के मजबूत मित्रता संबंधों के प्रतीक के रूप में है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में हिस्सा लेने वाले 21 देशों में से एक भारत के योगदान के स्मारक के रूप में भी है।

  • इस पार्क का विकास भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना, दिल्ली छावनी बोर्ड, कोरियाई दूतावास और भारत के ‘कोरियन वॉर वेटेरन्स एसोसिएशन’ (Korean War Veterans Association of India) के संयुक्त परामर्श से किया गया है।
  • छ: एकड़ के हरित क्षेत्र में फैले इस पार्क के एक स्तंभ पर नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का कोरिया के लिए कथन ‘पूर्व का चिराग’ (The Lamp of the East) भी लिखा गया है, जिसे कोरियाई दैनिक ‘डोंग-ए-लबो’ (Dong-A-llbo) ने 1929 में प्रकाशित किया था।