प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का निधन

  • 30 Mar 2021

प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक अनिल धारकर का 26 मार्च, 2021 को मुंबई में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।

  • धारकर हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक एवं निदेशक थे। वे 'लिटरेचर लाइव' (Literature Live) के संस्थापक एवं निदेशक भी थे।
  • वे डेबोनेयर (एक मासिक), मिड-डे, संडे मिड-डे, द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया (The Illustrated Weekly of India) और द इंडिपेंडेंट जैसे कई प्रकाशनों के संपादक थे।
  • वे ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ अखबार में स्तंभकार भी रहे और उन्होंने महात्मा गांधी के दांडी मार्च पर आधारित पुस्तक 'द रोमांस ऑफ सॉल्ट' (The Romance of Salt) का लेखन भी किया।
  • वे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), दूरदर्शन, 'चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया' (Children’s Film Society of India) और भारत में फिल्म निर्माण संबंधित कई फिल्म फंडों के सलाहकार बोर्डों के सदस्य थे।