मधुक्रांति पोर्टल

  • 10 Apr 2021

कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 7 अप्रैल, 2021 नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के ‘मधुक्रांति पोर्टल’ (Madhukranti portal) का शुभारंभ किया।

  • इस पोर्टल को शहद और अन्य मधु उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है। यह शहद की गुणवत्ता और मिलावट के स्रोत की जांच करने में भी मदद करेगा।
  • यह पोर्टल, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन के तहत गठित राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की पहल है। इस परियोजना हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म के विकास के लिए ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड’ ने तकनीकी और बैंकिंग सहयोगी ‘इंडियन बैंक’ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • कृषि मंत्री ने नेफेड के स्टोरों में शहद की बिक्री के लिए समर्पित विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्थान ‘हनी कॉर्नर’ का भी शुभारंभ किया।