सार्थक पहल

  • 13 Apr 2021

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 8 अप्रैल, 2021 को सार्थक (SARTHAQ) पहल शुरू की, जो देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में मदद करेगी।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की समग्र उन्नति'- सार्थक (Students and Teachers holistic Advancement Through Quality education- SARTHAQ) पहल को अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है।

  • यह बच्चों और युवाओं के लिए वर्तमान और भविष्य की विविध राष्ट्रीय और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
  • यह उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत की परंपरा, संस्कृति और मूल्य प्रणाली के साथ-साथ 21वीं सदी के कौशल को समझने में सहायता करेगी।
  • SARTHAQ के कार्यान्वयन से 25 करोड़ छात्रों, 15 लाख विद्यालयों, 94 लाख शिक्षकों सहित सभी हितधारकों को लाभ होगा।