आरबीआई की डिजिटल मुद्रा लाने की योजना

  • 02 Aug 2021

22 जुलाई, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार वह जल्द ही अपनी डिजिटल मुद्रा के "चरणबद्ध कार्यान्वयन" की दिशा में काम कर रहा है और इसे थोक एवं खुदरा क्षेत्रों में लॉन्च करने की प्रक्रिया में है।

महत्वपूर्ण तथ्य: वित्त मंत्रालय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी समिति ने आरबीआई अधिनियम सहित कानूनी ढांचे में बदलाव के साथ केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) की शुरुआत की सिफारिश की थी।

  • ‘केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा’ डिजिटल रूप में मौजूद मुद्रा है। CBDC को एक डिजिटल वॉलेट में रखा जाएगा, जिसकी निगरानी केंद्रीय बैंक (RBI) करेगा।
  • अक्टूबर 2020 में, बहामास ने 'सैंड डॉलर' (Sand Dollar) नामक दुनिया की पहली केंद्रीय बैंक समर्थित डिजिटल मुद्रा (CBDC) लॉन्च की थी।