पेटीएम ने लॉन्च किया 'पोस्टपेड मिनी'

  • 02 Aug 2021

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म 'पेटीएम' ने 5 जुलाई, 2021 को यूजर्स को 250 रुपये से 1,000 रुपये तक की छोटी राशि की ऋण सुविधा के लिए 'पोस्टपेड मिनी' (Postpaid Mini) लॉन्च करने की घोषणा की।

  • ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए 'पेटीएम' ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
  • पेटीएम ने अपनी मौजूदा 'बाय नाउ, पे लेटर' सेवा के विस्तार के रूप में यह सुविधा शरू की है, जो विशेष रूप से महामारी के दौरान यूजर्स को अधिक क्रेडिट प्रदान करेगी।
  • इस सेवा के साथ, पेटीएम पोस्टपेड केवल न्यूनतम सुविधा शुल्क के साथ 0% ब्याज पर ऋण चुकाने के लिए 30 दिनों तक की अवधि की पेशकश कर रहा है।
  • यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड के 60,000 रुपये तक के तत्काल क्रेडिट के साथ-साथ 250 रुपये से 1,000 रुपये तक की ऋण राशि उधार ले सकेंगे।