पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसिराजू का निधन

  • 22 Sep 2021

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसिराजू का 5 सितंबर, 2021 को चेन्नई में ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम' (acute coronary syndrome) के कारण निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे।

(Source: Twitter profile)

  • उत्तराखंड कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी रहे देसिराजू ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के साथ कई पदों पर कार्य किया और उपभोक्ता मामलों के विभाग में केंद्रीय सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
  • उन्होंने देश में मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा का दायरा बढ़ाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्यके क्षेत्र में सराहनीय काम किया। उन्होंने 'मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017' का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • उन्होंने समीरन नंदी और संजय नागराल के साथ 'हीलर ऑर प्रीडेटर्स? हेल्थकेयर करप्शन इन इंडिया' (Healers or Predators? Healthcare Corruption in India) नामक पुस्तक का सह-संपादन किया था।
  • हाल ही में उन्होंने एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पर 'गिफ्टेड वॉयस: द लाइफ एंड आर्ट ऑफ एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी' (Gifted Voice: The Life and Art of M.S. Subbulakshmi) नामक पुस्तक का लेखन भी किया था।