अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (16 सितंबर)

  • 22 Sep 2021

2021 का विषय: 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल - हमें, हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना' (Montreal Protocol – keeping us, our food and vaccines cool)

महत्वपूर्ण तथ्य: 1994 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षणदिवस घोषित किया। इसी दिन 1987 में, ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये गए थे।

  • इसका उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना तथा इसके संरक्षण के लिए समाधान खोजना है।