अंतरिक्ष विभाग का एयरोस्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस के साथ समझौता ज्ञापन

  • 22 Sep 2021

अंतरिक्ष विभाग ने अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान की उप-प्रणालियों और प्रणालियों के विकास और परीक्षण की दिशा में इसरो सुविधाओं और विशेषज्ञता तक पहुंच के लिए एयरोस्पेस स्टार्ट-अप 'अग्निकुल कॉसमॉस' (Agnikul Cosmos) के साथ 17 सितंबर, 2021 को एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है।

(Source: ISRO)

  • एमओयू अग्निकुल को उसके '3डी प्रिंटेड सेमी क्रायो इंजन' और अन्य प्रणालियों के परीक्षण और अर्हता के लिए विभिन्न इसरो केंद्रों पर कई परीक्षण और सुविधाओं तक पहुँच में सक्षम करेगा।
  • 'अग्निकुल' आईआईटी-मद्रास (चेन्नई) के राष्ट्रीय दहन अनुसंधान एवं विकास केंद्र (National Centre for Combustion R&D) में स्थित है।