आईआरसीटीसी लग्जरी क्रूज सेवा

  • 27 Sep 2021

रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने 18 सितंबर, 2021 को एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी में भारत में लग्जरी क्रूज सेवा शुरू की है।

(Image Source: IRCTC)

महत्वपूर्ण तथ्य: आईआरसीटीसी ने भारत में पहले स्वदेशी लक्जरी क्रूज के प्रचार और विपणन के लिए 'वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड' (Waterways Leisure Tourism Pvt Ltd) द्वारा संचालित कॉर्डेलिया क्रूज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • पहले चरण में क्रूज मुंबई से रवाना होगा और पर्यटकों को गोवा, दीव, कोच्चि, लक्षद्वीप द्वीप समूह की सैर कराएगा।
  • दूसरे चरण में, मई 2022 से शुरू होकर, क्रूज को चेन्नई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो वहां से कोलंबो, गाले, त्रिंकोमाली और जाफना जैसे श्रीलंकाई गंतव्यों के लिए रवाना होगा।
  • कॉर्डेलिया क्रूज पर यात्रा करते समय, रेस्तरां, स्विमिंग पूल, बार, ओपन सिनेमा, थिएटर जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है।