कुशीनगर हवाई अड्डा सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित

  • 27 Sep 2021

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 13 सितंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है। इससे बौद्ध तीर्थयात्रियों सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रिओं को आवाजाही की सुविधा होगी।

महत्वपूर्ण तथ्य: बौद्ध सर्किट के केंद्र में होने के कारण, कुशीनगर हवाई अड्डे को बौद्ध सर्किट से कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए विकसित किया गया है।

  • 600 एकड़ भूमि में फैले कुशीनगर हवाई अड्डे को, हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा 2020 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया था।
  • कुशीनगर भगवान बुद्ध के चार पवित्र स्थानों में से एक है। बुद्ध ने यहाँ 483 ईसा पूर्व में महापरिनिर्वाण (मोक्ष) प्राप्त किया था।