मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना

  • 22 Oct 2021

मध्य प्रदेश सरकार ने नवंबर 2021 से राज्य में 'मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना' को लागू करने की घोषणा की है।

उद्देश्य: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर राशन सामग्री उपलब्ध कराना।

  • योजना के तहत गरीब आदिवासी परिवारों की सुविधा के लिए उन गांवों में वाहनों से राशन पहुंचाया जाएगा, जहां सस्ते गल्ले की दुकानें (fair price shops) नहीं हैं।
  • यह योजना उप-चुनाव निर्वाचन आचार संहिता के जिलों को छोड़कर शेष जिलों के आदिवासी विकासखण्डों में लागू की जाएगी।
  • इस योजना से 16 जिलों के 74 विकासखंडों के लगभग 7511 गांवों के आदिवासी परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • एक माह में औसतन 22 से 25 दिन तक एक वाहन द्वारा 220 से 440 क्विंटल राशन वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 14.7 करोड़ रुपए का व्यय होगा।