सिंधुदुर्ग हवाई अड्डा

  • 22 Oct 2021

नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़े देश का आम नागरिक’ (RCS- UDAN) के तहत 9 अक्टूबर, 2021 को महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। RCS- UDAN के तहत सिंधुदुर्ग को मुंबई से जोड़ने वाली पहली उड़ान को भी इस अवसर पर झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

(Image Source: @micnewdelhi Twitter)

महत्वपूर्ण तथ्य: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे को 'चिपी हवाई अड्डे' (Chipi Airport) के नाम से भी जाना जाता है।

  • हवाई अड्डा 275 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और रनवे की लंबाई 2,500 मीटर है।
  • सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), 'कोंकण' के दक्षिणी भाग में स्थित है।
  • जिले का नाम सिंधुदुर्ग के किले के नाम पर रखा गया है जिसका अर्थ है "समुद्र में किला", जो मालवन के तट पर एक चट्टानी द्वीप पर स्थित है।