विश्व पोलियो दिवस (24 अक्टूबर)

  • 30 Oct 2021

2021 का विषय: 'एक दिन, एक फोकस: पोलियो को समाप्त करना - पोलियो मुक्त विश्व के हमारे वादे को पूरा करना' (One Day, One Focus: Ending Polio – delivering on our promise of a polio-free world)

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व पोलियो दिवस की स्थापना रोटरी इंटरनेशनल ने एक दशक पहले पोलियो (poliomyelitis) टीके के आविष्कारक अमेरिका के जोनास साल्क के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में की थी, जिन्होंने 1955 में पहला पोलियो टीका विकसित किया था।

  • भारत को 27 मार्च, 2014 को डब्ल्यूएचओ के पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन से पोलियो मुक्त प्रमाणन प्राप्त हुआ था।