विश्वकर्मा वाटिका

  • 30 Oct 2021

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा कारीगरों और शिल्पकारों के बहुमूल्य पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए ‘हुनर हाट’ में ‘विश्वकर्मा वाटिका’ ((Vishwakarma Vatika) की स्थापना की जाएगी।

(Image Source: https://twitter.com/dpradhanbjp/)

महत्वपूर्ण तथ्य: इन वाटिकाओं में कारीगर यह भी प्रदर्शित करेंगे कि भारत के पारंपरिक, उत्तम और सुरुचिपूर्ण स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद कैसे बनाए जाते हैं।

  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में ‘हुनर हाट’ में इस तरह की पहली ‘विश्वकर्मा वाटिका’ स्थापित की गई है। इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 16 अक्टूबर, 2021 को किया गया।
  • देश भर के कुशल शिल्पकार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, लोहार, बढ़ई, कुम्हार और अन्य कारीगर इन ‘विश्वकर्मा वाटिका’ में एक ही स्थान पर भारत की सैकड़ों पारंपरिक कलाओं और शिल्पों का सजीव प्रदर्शन करेंगे।
  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में 16 से 25 अक्टूबर, 2021 तक ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया गया।