भारतीय तटरक्षक का जहाज 'सार्थक'

  • 30 Oct 2021

स्वदेशी रूप से निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज 'सार्थक' (ICGS Sarthak) को भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक के नटराजन द्वारा 28 अक्टूबर, 2021 को गोवा में कमीशन कर राष्ट्र को समर्पित किया गया।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: ICGS सार्थक गुजरात के पोरबंदर में स्थित रहेगा और कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा।

  • ICGS सार्थक गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक के लिए निर्मित किए जा रहे पांच अपतटीय गश्ती पोत (OPV) की शृंखला में चौथा है।
  • ये OPV बहु-मिशन प्लेटफॉर्म हैं, जो समवर्ती संचालन (concurrent operations) करने में सक्षम हैं।
  • 2,450 टन वजन विस्थापन क्षमता वाला 105 मीटर लंबा यह जहाज दो 9,100 किलोवाट के डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 26 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है ।