सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम

  • 20 Dec 2021

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम’ (Supersonic missile assisted torpedo system) 13 दिसम्बर, 2021 को ओडिशा के व्हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह प्रणाली अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित स्टैंडऑफ टॉरपीडो डिलीवरी प्रणाली है।

  • मिशन के दौरान मिसाइल की पूरी रेंज क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।
  • इस प्रणाली को टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इस नियोजित लॉन्च में सम्पूर्ण मार्ग की निगरानी इलैक्ट्रो ऑप्टिक टेलीमीटरी प्रणाली, विभिन्न रेंज के रडारों द्वारा की गई। इनमें डाउन रेंज उपकरण और डाउन रेंज जहाज शामिल हैं।
  • मिसाइल में एक टॉरपीडो पैराशूट डिलीवरी प्रणाली तथा रिलीज तंत्र है। इस मिसाइल प्रणाली में उन्नत प्रौद्योगिकियां शामिल हैं- दो चरण ठोस प्रणोदन, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्ट्यूएटर्स और सटीक जड़त्वीय नेविगेशन।
  • मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया है और यह लम्बी दूरी तय कर सकती है।
  • डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं ने इस उन्नत मिसाइल प्रणाली के लिए विभिन्न तकनीकों का विकास किया है।