स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक मिसाइल

  • 20 Dec 2021

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायु सेना (IAF) ने 11 दिसंबर, 2021 को पोखरण रेंज से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित हेलीकॉप्टर लॉन्च ‘स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक’ (Stand-off Anti-tank Missile: SANT) मिसाइल का उड़ान परीक्षण किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: मिसाइल एक अत्याधुनिक मिलीमीटर वेव (MMW) सीकर से लैस है, जो सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए उच्च परिशुद्धता के साथ हमला करने की क्षमता प्रदान करती है।

  • यह हथियार 10 किलोमीटर तक की सीमा में लक्ष्य को बेअसर करने की काबिलियत रखता है।
  • SANT मिसाइल को 'अनुसंधान केंद्र इमारत' (RCI), हैदराबाद द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं के समन्वय और उद्योगों की भागीदारी के साथ डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • SANT का पहली बार DRDO द्वारा 2018 में भू-आधारित प्लेटफॉर्म से परीक्षण किया गया था।