सेलेब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम

  • 20 Dec 2021

आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम 'सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम' (Celebrating Innovation Ecosystem) का आयोजन करेगा, जो जनवरी 2022 में प्रस्तावित है।

(Image Source: https://www.schneider-company.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ की छठी वर्षगांठ के अवसर पर होगा।

  • इस नवोन्मेष सप्ताह का मुख्य उद्देश्य देश के प्रमुख स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और अन्य राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को नवाचार और उद्यमिता पर विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए एक साथ लाना और स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं पर ज्ञान का आदान-प्रदान करना होगा।
  • इस पहल से युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने तथा उद्यमशीलता इकोसिस्टम की क्षमता विकसित करने में बल मिलेगा।