टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में 20 नए खिलाड़ी शामिल

  • 20 Dec 2021

13 दिसंबर, 2021 को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) की सूची में 20 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया, जिससे 2024 पेरिस खेलों के लिए खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित एथलीटों की कुल संख्या 148 हो गई।

(Image Source: https://newsonair.gov.in/)

  • खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (MOC) की बैठक में TOPS के तहत समर्थन के लिए सात ओलंपिक खेलों और छ: पैरालंपिक खेलों की पहचान की गई।
  • मिशन ओलंपिक सेल ने साइकिलिंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती के साथ-साथ पैरा स्पोर्ट्स (तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस) से जुड़ी सूचियों को मंजूरी दी।
  • TOPS मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिससे प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के लिए वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत समर्थन दिया जाता है।