दिमितार कोवासेवस्की को उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री

  • 31 Jan 2022

उत्तर मैसेडोनिया में सांसदों ने 16 जनवरी, 2022 को दिमितार कोवासेवस्की को प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।

(Image Source: https://www.newdelhitimes.com/)

  • कोवासेवस्की ने जोरान जेव की जगह ली, जिन्होंने 31 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया।
  • उत्तर मैसेडोनिया दक्षिण पूर्व यूरोप का एक देश है। इसने 1991 में यूगोस्लाविया के उत्तराधिकारी राज्यों में से एक के रूप में स्वतंत्रता प्राप्त की।
  • उत्तर मैसेडोनिया एक भू-आबद्ध देश है, जिसकी सीमा उत्तर पश्चिम में कोसोवो, उत्तर में सर्बिया, पूर्व में बुल्गारिया, दक्षिण में ग्रीस और पश्चिम में अल्बानिया से लगती है। स्कोप्जे देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है।