पियरे-ओलिवियर गौरींचस आईएमएफ के अगले मुख्य अर्थशास्त्री

  • 31 Jan 2022

11 जनवरी, 2022 को फ्रांस में जन्मे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-बर्कले के अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचस (Pierre-Olivier Gourinchas) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अगला मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है।

(Image Source: https://www.nber.org/)

  • उन्होंने गीता गोपीनाथ का स्थान लिया है, जिन्होंने जनवरी 2022 में आईएमएफ के फर्स्ट डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाल लिया है।
  • गौरींचस, ने 24 जनवरी को अंशकालिक रूप से अपना पद शुरू किया है और 1 अप्रैल से फंड के लिए पूर्णकालिक रूप से काम करेंगे। आर्थिक परामर्शदाता के रूप में, वे आईएमएफ के अनुसंधान विभाग के निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।
  • गौरींचस राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो (NBER) में अंतरराष्ट्रीय वित्त और समष्टि अर्थशास्त्र (International Finance and Macroeconomics) के कार्यक्रम निदेशक भी हैं।