भारत-इजराइल इनोवेशन ब्रिज का दूसरा संस्करण

  • 02 Mar 2022

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने 22 फरवरी, 2022 को बेंगलुरू में 'भारत-इजराइल इनोवेशन ब्रिज के दूसरे संस्करण' (second edition of Indo-Israel Innovation Bridge) का शुभारंभ किया।

  • उद्देश्य: स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी (मेडटेक) और स्मार्ट कृषि में भारत और इजराइल स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक साथ लाना।
  • इनोवेशन ब्रिज का दूसरा संस्करण कॉफी की खेती में कीट नियंत्रण, मिट्टी की गुणवत्ता का पता लगाने और संरक्षण और उपज की निधानी आयु (shelf life) में वृद्धि में नवाचारों पर केंद्रित था।
  • बेंगलुरू स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स (C-CAMP) ने इजराइल के बेंगलुरू स्थित वाणिज्यक दूतावास के साथ इनोवेशन ब्रिज का पहला चरण 2021 में लॉन्च किया था।
  • C-CAMP भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और कर्नाटक सरकार के आईटी, जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित एक पहल है।