आईसीएमआर और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन

  • 21 Mar 2022

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 मार्च, 2022 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य:भारतीय वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण, अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियामक आवश्यकताओं के अनुरूप डेटा का संग्रह और क्षमता विकास के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र बनने की दिशा में भारत का विकास करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस समझौता ज्ञापन पर नवंबर 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।

  • दोनों पक्षों ने उन्मूलन के चरण में तीन वेक्टर जनित रोगों मलेरिया, काला जार, फाइलेरिया व उभरते संक्रमणों पर विचारों के आदान-प्रदान व साझा करने पर सहमति जताई है।
  • दोनों पक्ष डेटा प्रबंधन, डेटा साझाकरण और समान शासन ढांचे के विकास के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का समर्थन भी करेंगे।
  • इसके अलावा दोनों पक्ष अनुसंधान कार्यक्रमों पर सहयोग के अवसरों का पता लगाने व क्षमता सुदृढ़ीकरण पर तीन वर्षीय कार्य योजना विकसित करने पर भी सहमत हुए हैं।