भारत-जापान स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी

  • 28 Mar 2022

भारत और जापान ने 19 मार्च, 2022 को सतत आर्थिक वृद्धि हासिल करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सहयोग के लिए स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह पहल नई दिल्ली में आयोजित 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर शुरू की गई।

  • स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी सहित स्टोरेज सिस्टम, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा; हाइड्रोजन; अमोनिया; आदि के विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए है।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में विनिर्माण को प्रोत्साहित करना, इन क्षेत्रों में लचीले और भरोसेमंद आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण के साथ-साथ अनुसंधान एवं विकास में सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस साझेदारी के तहत सहयोग हेतु कार्यान्वयन दोनों पक्षों द्वारा 2007 में स्थापित 'भारत-जापान ऊर्जा संवाद' के तहत किया जाएगा।
  • साझेदारी रोजगार सृजन, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देकर स्वच्छ विकास को बढ़ावा देगी।
  • दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पेरिस समझौते के अनुच्छेद- 6 के कार्यान्वयन के लिए भारत और जापान के बीच संयुक्त क्रेडिट तंत्र (Joint Crediting Mechanism) की स्थापना के लिए आगेचर्चा जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।