वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस (18 मार्च)

  • 28 Mar 2022

2022 का विषय: 'पुनर्चक्रण बिरादरी' (recycling fraternity)

  • महत्वपूर्ण तथ्य: वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस की स्थापना 2018 में हमारे कीमती प्राथमिक संसाधनों को संरक्षित करने और हमारे ग्रह के भविष्य को सुरक्षित करने में पुनर्चक्रण के महत्व को पहचानने में मदद करने के लिए की गई थी।
  • 'ग्लोबल रिसाइक्लिंग फाउंडेशन' के संस्थापक रंजीत बक्सी द्वारा पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने हेतु इस दिवस की स्थापना की गई थी।
  • रंजीत बक्सी 'इंटरनेशनल रीसाइक्लिंग लिमिटेड' के संस्थापक भी हैं।