राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार

  • 30 Jun 2022

23 जून, 2022 को भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में प्रथम राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार (National Logistics Excellence Awards) की घोषणा की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • फेडेक्स एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन एंड सप्लाई चेन सर्विसेज (इंडिया) (FedEx Express Transportation and Supply Chain Services) को सर्वश्रेष्ठ कार्गो एयरलाइन और टर्मिनल ऑपरेटर का पुरस्कार दिया गया।
  • डीएचएल सप्लाई चेन इंडिया (DHL Supply Chain India) को बेस्ट रोड फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर का अवॉर्ड दिया गया है|
  • बेस्ट रेल फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर (Rail Freight Service Provider) का अवॉर्ड अडानी लॉजिस्टिक्स को दिया गया है|
  • Maersk India को बेस्ट शिपिंग और NVOCC सर्विस प्रोवाइडर (Shipping & NVOCC service Provider) का अवॉर्ड दिया गया
  • बेस्ट पोर्ट सर्विस प्रोवाइडर का अवार्ड डीपी वर्ल्ड (DP World) को दिया गया
  • भारतीय परिवहन निगम लिमिटेड (Transport Corporation of India Ltd) को सर्वश्रेष्ठ वेयरहाउस सेवा प्रदाता का पुरस्कार दिया गया।
  • भारतीय परिवहन निगम को बेस्ट कोल्ड चेन/रेफ्रिजरेटेड सर्विस प्रोवाइडर का पुरस्कार दिया गया
  • अदानी लॉजिस्टिक्स कोबेस्ट लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस प्रोवाइडर (Logistics Infrastructure and Service Provider) का अवॉर्ड दिया गया है