सामयिक - 09 December 2021

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

मिन्स्क समझौते


संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण न करने की चेतावनी दी है और दोनों देशों से पूर्वी यूक्रेन में रूसी-वार्ताकारों द्वारा अलगाववादी युद्ध को समाप्त करने के लिए डिजाइन किए गए 2014 और 2015 के मिन्स्क में हस्ताक्षरित समझौतों पर लौटने का आग्रह किया है।

मिन्स्क-I समझौता: यूक्रेन और रूसी समर्थित अलगाववादियों ने सितंबर 2014 में बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में 12-सूत्रीय संघर्ष विराम समझौते पर सहमति व्यक्त की थी।

  • इसके प्रावधानों में कैदियों का आदान-प्रदान, मानवीय सहायता और भारी हथियारों को हटाना आदि शामिल थे।
  • यह समझौता दोनों पक्षों द्वारा उल्लंघन के साथ जल्दी टूट गया था।

मिन्स्क-II समझौता: रूस, यूक्रेन, यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन (Organisation for Security and Cooperation in Europe: OSCE) के प्रतिनिधियों और दो रूसी समर्थक अलगाववादी क्षेत्रों के नेताओं ने फरवरी 2015 में मिन्स्क में 13-सूत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • फ्रांस, जर्मनी, रूस और यूक्रेन के नेता उसी समय वहां एकत्र हुए और समझौते के लिए समर्थन की घोषणा जारी की।
  • इस समझौते ने सैन्य और राजनीतिक पहलों की एक शृंखला निर्धारित की, जो अभी तक लागू नहीं हुई हैं।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम


दिसंबर 2021 में नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग में सुरक्षा बलों द्वारा हुई कथित गलत पहचान के मामले में नागरिकों की हत्याओं ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) पर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है।

(Image Source: https://www.thehansindia.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA), एक ऐसा कानून है, जो एक नागरिक आबादी पर सशस्त्र बलों को अत्यधिक विवेकाधीन अधिकार देता है।

  • AFSPA सशस्त्र बलों को 'अशांत क्षेत्रों' को नियंत्रित करने के लिए विशेष अधिकार देता है।
  • यदि सरकार की राय में एक क्षेत्र ऐसी अशांत या खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक शक्ति की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है, तो ऐसे क्षेत्र को सरकार द्वारा अशांत क्षेत्र घोषित किया जाता है।
  • इसके प्रावधानों के तहत, सशस्त्र बलों को बिना वारंट के गोली चलाने, प्रवेश करने और तलाशी लेने और किसी भी व्यक्ति, जिसने संज्ञेय अपराध किया हो, को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है।
  • किसी क्षेत्र को ‘अशांत’ घोषित करने की शक्ति शुरू में राज्यों के पास थी, लेकिन 1972 में केंद्र को यह शक्ति दे दी गई।
  • वर्तमान में, AFSPA जम्मू और कश्मीर, नागालैंड, असम, मणिपुर (इंफाल के सात विधान सभा क्षेत्रों को छोड़कर) और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रभावी है।

AFSPA कब लागू किया गया ? यह कानून 1942 के सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अध्यादेश पर आधारित है, जो भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जारी किया गया था।

  • 11 सितंबर, 1958 को संसद द्वारा अधिनियमित, AFSPA को पहले पूर्वोत्तर में और फिर पंजाब में लागू किया गया था।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज मिसाइल


7 दिसंबर, 2021 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा 'वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile: VL- SRSAM) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रक्षेपण बहुत कम ऊंचाई पर एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य के खिलाफ एक वर्टिकल लॉन्चर से किया गया।

  • यह प्रक्षेपण नौसेना के जहाजों से मिसाइल के भविष्य के प्रक्षेपण के लिए आवश्यक नियंत्रक, कनस्तरीकृत उड़ान वाहन (canisterised flight vehicle), हथियार नियंत्रण प्रणाली आदि के साथ वर्टिकल लॉन्चर यूनिट (vertical launcher unit) सहित सभी हथियार प्रणाली घटकों के एकीकृत संचालन को मान्य करने के लिए आयोजित किया गया।
  • VL- SRSAM का उद्देश्य समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों (sea-skimming targets) सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करना है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

श्रेष्ठ योजना


केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 6 दिसंबर, 2021 को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 'श्रेष्ठ योजना' और 'राष्ट्रीय फैलोशिप प्रबंधन और शिकायत निवारण पोर्टल' का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://twitter.com/MSJEGO)

महत्वपूर्ण तथ्य: श्रेष्ठ योजना प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करके अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास में सहायता करेगी।

  • अगले 5 वर्षों में, मंत्रालय ने लगभग 300 करोड़ रुपये की मदद से अनुसूचित जाति के 24800मेधावी छात्रों को सहायता देने का निर्णय लिया है, जिससे शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों और राष्ट्रीय औसत पर अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी वाले जिलों में नीति आयोग द्वारा चिन्हित आकांक्षी जिलों के प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • उन्होंने क्षेत्र आधारित विकास दृष्टिकोण को सक्षम करने की दृष्टि से राष्ट्रीय फैलोशिप प्रबंधन और शिकायत निवारण पोर्टल सॉफ्टवेयर लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य अनुसूचित जाति बहुल गांवों का एकीकृत विकास करना है।
  • उन्होंने डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित एक विशेष पुस्तक 'सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट: रिफलेक्शन्स फ्रॉम डा. अम्बेडकर चेयर्स' (Social Justice and Empowerment: Reflections from Dr. Ambedkar Chairs) का भी विमोचन किया।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भारतीय हिमालयी क्षेत्र में स्प्रिंगशेड प्रबंधन


नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार द्वारा 6 दिसंबर, 2021 को भारतीय हिमालयी क्षेत्र में 'स्प्रिंगशेड’ यानी पर्वतीय झरनों के प्रबंधन पर रिसोर्स बुक (Resource Book) का विमोचन किया गया।

(Image Source: https://jalshakti-ddws.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रिसोर्स बुक 'हिमालय में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन को मजबूत करना' परियोजना के तहत 'अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान' और 'विकास और सहयोग के लिए स्विस एजेंसी' के सहयोग से नीति आयोग द्वारा विकसित स्प्रिंगशेड प्रबंधन में सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों पर एक संक्षिप्त मार्गदर्शक दस्तावेज है।

सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों परप्रमुख सिफारिशें: एक 'राष्ट्रीय स्प्रिंग्स मिशन' भारत में बेहतर समन्वय, कुशल निष्पादन और स्प्रिंगशेड प्रबंधन पहलों को बढ़ाने की सुविधा प्रदान करेगा।

  • यह राज्य सरकार की एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य हितधारकों के अधिगम (learning) और अनुभवों को समेकित, अभिसरण और तालमेल कर सकता है।
  • विभिन्न एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए झरनों से संबंधित डेटा पर एक राष्ट्रीय डिजिटल डेटाबेस तैयार करने से पहुंच और अकादमिक अनुसंधान में आसानी होगी।
  • मौजूदा, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान-नीति-अभ्यास कंसोर्टियम (science-policy-practice consortiums) के लिए नए एवं सहायक उपाय तैयार करना, जो सभी हितधारकों के अनुभव साझा करने, पूरक ज्ञान सृजन, हस्तांतरण एवं क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए पुनरुद्धार योजना


6 दिसंबर, 2021 को राज्य सभा में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे की देखरेख करने वाली सरकारी संस्था ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण’ (Airports Authority of India) अगले पांच वर्षों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मौजूदा टर्मिनलों के विस्तार और सुधार की योजना बना रही।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: किए जा रहे अन्य उपायों में 2025 तक दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू में तीन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) हवाई अड्डों का 30,000 करोड़ रुपये का बड़ा विस्तार शामिल है।

  • साथ ही, पीपीपी मोड के तहत देश भर में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को विकसित करने के लिए 36,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है।
  • घरेलू रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (Maintenance, Repair and Overhaul: MRO) सेवाओं के लिए वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है।
  • कोविड-19 महामारी के कारण हुए गंभीर व्यवधान के कारण भारत में विमानन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत में एयरलाइनों और हवाई अड्डों को क्रमशः लगभग 19,564 करोड़ रुपये और 5,116 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 कवि और विद्वान अली जवाद जैदी (1916-2004) की साहित्यिक विरासत के सम्मान में स्थापित उर्दू-अंग्रेजी अनुवाद के लिए 'जवाद मेमोरियल पुरस्कार 2021' संयुक्त रूप से किसे दिया गया है? -- आलिम अख्तर (जकिया मशहदी द्वारा लिखित 'हरि बोल' के अनुवाद) और बिलाल तनवीर (बिलाल हसन मिंटो द्वारा लिखित 'पैरासाइट' (कीड़ा) के अनुवाद)
 कर्नाटक में अपने अभिनव ‘प्रोजेक्ट री- हैब’ (मधुमक्खियों का उपयोग करके हाथी-मानव संघर्षों को कम करना) (RE-HAB: Reducing Elephant-Human Attacks using Bees) की सफलता से उत्साहित, खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने अब इस परियोजना को इस स्थान पर शुरू किया है। -- असम के गोलपारा जिले
 स्टैनफोर्ड और गूगल के शोधकर्ताओं की एक टीम ने पदार्थ के एक नए चरण का निर्माण किया है, जिसे लोकप्रिय रूप से 'टाइम क्रिस्टल' (time crystal) के रूप में जाना जाता है। 'टाइम क्रिस्टल' को पहली बार 2012 में इस नोबेल पुरस्कार विजेता सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी द्वारा प्रस्तावित किया गया था।  -- फ्रैंक विल्जेक
 आर्थ्रोस्कोपी सर्जनों के लिए इस आधिकारिक राष्ट्रीय संगठन ने भारत में लिगामेंट सर्जरी की गुणवत्ता की निगरानी और सुधार के उद्देश्य से तैयार किए गए क्लिनिकल डेटाबेस 'इंडियन लिगामेंट रजिस्ट्री (ILR) का शुभारंभ किया है।  -- इंडियन आर्थोस्कोपी सोसाइटी
 किसने गाम्बिया के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है? -- अडामा बैरो
 इंडिगो ने सतत विमानन ईंधन (sustainable aviation fuel) के विनिर्माण और विश्व स्तर पर इसके इस्तेमाल के लिए देहरादून स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के इस संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। -- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान

संसद प्रश्न और उत्तर

ग्रामीण युवाओं को रोजगार


ग्रामीण विकास मंत्रालय वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए तीन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है।

  • 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना' (MGNREGS) एक मांग संचालित मजदूरी रोजगार कार्यक्रम है, जो अकुशल श्रम कार्य करने के लिए इच्छुक वयस्क सदस्यों वाले ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम सौ दिन की गारंटी मजदूरी प्रदान कर परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने का प्रावधान करता है।
  • 'दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना' (DDU-GKY) मजदूरी रोजगार के लिए एक नियोजन से संबद्ध (placement linked) कौशल विकास कार्यक्रम है।
  • 'ग्रामीण स्वरोजगार और प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से कौशल विकास' कार्यक्रम एक प्रशिक्षु को बैंक ऋण लेने और अपना खुद का सूक्ष्म उद्यम शुरू करने में सक्षम बनाता है।

समसामयिकी प्रश्न खेल

जेनेट ब्रिटिन 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' में शामिल


नवंबर 2021 में जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक को प्रतिष्ठित 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' (ICC Cricket Hall of Fame) में शामिल करने की घोषणा की गई। दिवंगत जेनेट ब्रिटिन किस देश की महिला टेस्ट क्रिकेटर थी?

A
न्यूजीलैंड
B
इंग्लैंड
C
दक्षिण अफ्रीका
D
ऑस्ट्रेलिया
Right ans is B

समसामयिकी प्रश्न सार-संक्षेप

मालदीव, भारत और श्रीलंका का द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास


नवंबर 2021 में मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास का 15वां संस्करण मालदीव में सम्पन्न हुआ। इस तटरक्षक अभ्यास का क्या नाम है?

A
दोस्ती
B
मिलन
C
मित्रशक्ति
D
मालाबार
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

जूट सेलूलोज का उपयोग करके सैनिटरी पैड बनाने की मशीन


किस देश की वैज्ञानिक फरहाना सुल्ताना ने स्थायी माहवारी स्वच्छता के लिए जूट सेलूलोज का उपयोग करके सैनिटरी पैड बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक मशीन का निर्माण किया है?

A
पाकिस्तान
B
इन्डोनेशिया
C
संयुक्त अरब अमीरात
D
बांग्लादेश
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न विज्ञान प्रौद्योगिकी

​फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी


फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक बायोमेट्रिक तकनीक है जो किसी व्यक्ति की पहचान और व्यक्तियों के बीच अंतर करने के लिये चेहरे की विशिष्ट विशेषताओं का उपयोग करती है।
  2. प्रारंभिक स्तर पर फेस रिकॉग्निशन प्रणाली में कैमरे द्वारा चेहरे और उसकी विशेषताओं को कैप्चर किया जाता है। पुन: विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर उन विशेषताओं का पुनर्निर्माण किया जाता है।
  3. ऑटोमेटेड फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम व्यक्तियों के चेहरों की छवियों और वीडियो के व्यापक डेटाबेस के आधार पर कार्य करती है। इसमें मौजूद डेटाबेस में उपलब्ध छवियों से मिलान करके व्यक्ति की पहचान की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is B

Explanation :

फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दरअसल बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी का ही एक पार्ट है जो किसी व्यक्ति को उसके चेहरे से उसकी पहचान करने में मदद करता है। लोग इसे बायोमेट्रिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस एप्लीकेशन के रूप में भी पहचानते हैं, जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति को उसके आँख के रेटिना, नाक, चेहरे के आकार के हिसाब से पहचाना जाता है। किसी फोटो, वीडियो या रियल टाइम में लोगों की पहचान करने के लिए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। हालांकि कई बार ये खतरनाक भी साबित हो सकता है, क्योंकि रिकॉग्नाइज डाटा में ऐरर का खतरा हो सकता है जो पुलिस वेरिफिकेशन के टाइम बेगुनाह लोगों को अपराधी बना सकता है।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

विश्व बैडमिंटन संघ


विश्व बैटमिंटन संघ (BWF) ने किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला खिलाड़ी चुना है?

A
साइना नेहवाल और विक्टर एक्सेलसेन (पुरुष)
B
विक्टर एक्सेलसेन (पुरुष), ताई त्जू यिंग
C
विक्टर एक्सेलसेन और पीवी सिंधु
D
इनमें से कोई नहीं
Right ans is B

Explanation :

विश्व बैडमिंटन संघ (Badminton World Federation) (बीडब्ल्युएफ) बैडमिंटन के खेल के प्रबंधन के लिये अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसे अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है। इसकी स्थापना 1934 में इंटरनैशनल बैडमिंटन फ़ेडरेशन के नाम से 9 सदस्य देशों (कनाडा, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स) के साथ हुई।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

जी20 ट्रोइका


G20 ट्रोइका में शामिल तीन देश कौन कौन से हैं?

A
भारत, इटली और इंग्लैंड
B
भारत, अमेरिका और इंग्लैंड
C
भारत, इंडोनेशिया और इटली
D
भारत, इंडोनेशिया और इंग्लैंड
Right ans is C

Explanation :

भारत जी20 ट्रोइका में शामिल हो गया। ट्रोइका के तीन देशों में इंडोनेशिया और इटली के साथ भारत भी रहेगा। ये तीनों देश जी20 के मौजूदा, पूर्ववर्ती व भावी अध्यक्ष हैं।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

जूनियर हॉकी विश्व कप 2021


जर्मनी को हराकर किस टीम ने जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब जीत लिया है?

A
जापान
B
इंग्लैंड
C
अर्जेंटीना
D
पोलैंड
Right ans is C

Explanation :

अर्जेंटीना ने जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 जीत लिया है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 4-2 से शिकस्त दी। अर्जेंटीना ऐसी तीसरी टीम भी बन गई जिसने जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब दो बार जीता है।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

विश्व मृदा दिवस


विश्व भर में विश्व मृदा दिवस किस दिन मनाया जाता है?

A
8 दिसंबर
B
5 दिसंबर
C
4 दिसंबर
D
2 दिसंबर
Right ans is B

Explanation :

मृदा जिसे हम आम बोलचाल की भाषा मे मिट्टी कहते हैं, हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। मिट्टी के महत्व को याद रखने और उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम


किस राज्य सरकार ने हाल ही में चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम (Char Dham Devasthanam Management Act) को वापस ले लिया है?

A
उत्तराखंड
B
पंजाब
C
दिल्ली
D
असम
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “असम वैभव”


असम राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “असम वैभव” किसे प्रदान करने की घोषणा की है?

A
मुकेश अंबानी
B
साइरस मिस्त्री
C
मेरी कॉम
D
रतन टाटा
Right ans is D

Explanation :

असम राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “असम वैभव” रतन टाटा को प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही असम गौरव सम्मान 13 लोगों को दिया जायेगा। इनके नाम मुनिंद्र नाथ नगाते, मनोज कुमार बसुमतारी, हेमप्रभा चुटिया, धरनीधर बोरो, डॉ बसंत हजारिका, खोरसिंग तेरांग, श्रीमती नमिता कलिता, कौशिक बरुआ, बॉबी हजारिका, आकाश ज्योति गोगोई, बोरनिता मोमिन, कल्पना बोरो और डॉ आसिफ इकबाल हैं।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​लोक लेखा समिति


संसद की कौन सी समिति ने हाल ही में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किए हैं?

A
लोक लेखा समिति
B
सार्वजनिक उपक्रम समिति
C
प्राकलन समिति
D
इनमें से कोई नहीं
Right ans is A

Explanation :

लोक लेखा समिति भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा करने वाली समिति है। इसका गठन भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अंतर्गत पहली बार 1921 में हुआ। वर्तमान में इसमें 22 सदस्य हैं जिनमें से 15 लोकसभा तथा 7 राज्यसभा से हैं।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस


भारत और बांग्लादेश मिलकर मैत्री दिवस कब मनाते है?

A
6 दिसंबर
B
5 दिसंबर
C
4 दिसंबर
D
2 दिसंबर
Right ans is A

Explanation :

मार्च 2021 में बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बांग्लादेश यात्रा के दौरान, 6 दिसंबर को मैत्री दिवस (फ्रेंडशिप डे) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। बांग्लादेश की आजादी से दस दिन पहले भारत ने 6 दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दे दी थी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

भारत और मालदीव के बीच एकुवेरिन सैन्य अभ्यास


भारत और किस देश के बीच हाल ही में एकुवेरिन युद्ध अभ्यास आयोजित किया जा रहा है?

A
रूस
B
यूएसए
C
बांग्लादेश
D
मालदीव
Right ans is D

Explanation :

भारत और मालदीव के बीच एकुवेरिन सैन्य अभ्यास का 11वां संस्करण 6 से 19 दिसंबर, 2021 तक मालदीव के कढधू द्वीप में आयोजित किया जाएगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान कड़े प्रशिक्षण के अलावा, रक्षा सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां भी आयोजित होंगी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019


बाँध सुरक्षा विधेयक, 2019 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विधेयक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा समिति की स्थापना का प्रावधान करता है। समिति की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री द्वारा की जाएगी।
  2. विधेयक में निर्दिष्ट बाँध मालिकों से यह अपेक्षा की गई है कि वे प्रत्येक बाँध के लिये एक सुरक्षा इकाई स्थापित करे।
  3. विधेयक एक राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण (NDSA) की स्थापना का प्रावधान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is B

Explanation :

संसद ने देश भर में सभी निर्दिष्ट बांधों की निगरानी, निरीक्षण, संचालन और रखरखाव के लिए बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 (Dam Safety Bill, 2019) को मंजूरी दे दी है। विधेयक बांध टूटने, मौसमी आपदाओं को रोकने और उनके सुरक्षित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत तंत्र प्रदान करने का प्रयास करता है।

समसामयिकी प्रश्न आर्थिकी

​परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी


परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (ARC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक विशेष वित्तीय संस्थान है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ‘नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स’( NPAs) खरीदता है ताकि वे अपनी बैलेंसशीट को स्वच्छ रख सकें।
  2. ARC द्वारा अपनी फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये, बांड, डिबेंचर और सिक्यूरिटी रिसीप्ट जारी नहीं की जा सकती।
  3. यह बैंकों को सामान्य बैंकिंग गतिविधियों में ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। बैंकों द्वारा बकाएदारों पर अपना समय और प्रयास बर्बाद करने के बजाय वे ARC को अपना NPAs पारस्परिक रूप से सहमत मूल्य पर बेच सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is A

Explanation :

ARC एक विशेष वित्तीय संस्थान है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों की बैलेंस शीट को स्वच्छ और संतुलित रखने में उनकी सहायता करने के लिये उनसे NPA या खराब ऋण खरीदती है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

एजाज पटेल विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने


न्यूजीलैंड के कौन सा बॉलर एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?

A
रचीन रविंद्र
B
एजाज पटेल
C
टीम साउथी
D
शेन बॉन्ड
Right ans is B

Explanation :

एक ही पारी में सभी दस विकेट लेने वाले एजाज पटेल दुनिया के तीसरे बॉलर बन गये हैं, उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया था। इंग्लैंड के जिम लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिए थे।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नयी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है?

A
अमर्त्य सेन
B
रघुराम राजन
C
गीता गोपीनाथ
D
उर्जित पटेल
Right ans is C

Explanation :

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने घोषणा की है कि गीता गोपीनाथ अगले साल की शुरुआत में जेफ्री ओकामोटो (Geoffrey Okamoto) के स्थान पर संस्थान की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (FDMD) बनने जा रही हैं। गोपीनाथ वर्तमान में IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट हैं।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​श्रेष्ठ योजना


श्रेष्ठ (SRESHTA) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A
ओबीसी वर्ग के छात्रों को गुणवत्ता युक्त आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
B
अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवसीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
C
अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
D
तीनों कथन सही हैं
Right ans is B

Explanation :

केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवसीय शिक्षा उपलब्ध कराके उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान व विकास के लिए 6 दिसम्बर को ‘श्रेष्ठ’ योजना की शुरुआत करेगी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम


हवाई अड्डों में भारत के पहले बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम का नाम क्या है?

A
ईवीयात्रा
B
बीपी यात्रा
C
डीजीयात्रा
D
इनमें से कोई नहीं
Right ans is C

Explanation :

भारत के हवाई यात्री भी वर्ष, 2022 से अपने बोर्डिंग पास के रूप में फेस स्कैन का उपयोग कर सकते हैं। भारत में यह सुविधा शुरू करने वाले पहले हवाई अड्डे कोलकाता, पुणे, वाराणसी और विजयवाड़ा हैं। इस परियोजना को लागू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा NEC कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है। इस फेस रिकग्निशन डेटा का विवरण डिजी यात्रा सेंट्रल इकोसिस्टम में संग्रहित किया जाना है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

सिप्रियन फोयस पुरस्कार


सिप्रियन फोयस पुरस्कार किस व्यक्ति को प्रदान किया गया है?

A
राहुल श्रीवास्तव
B
निखिल श्रीवास्तव
C
अरविंद सक्सैना
D
राहुल चोपड़ा
Right ans is B

Explanation :

बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी (एएमएस) द्वारा 'ऑपरेटर थ्योरी' पर काम के लिए पहले सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए चुना गया।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​विश्व विकलांगता दिवस


विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है?

A
15 जनवरी
B
22 मार्च
C
31 अगस्त
D
03 दिसंबर
Right ans is D

Explanation :

विकलांग व्यक्तियों को बराबरी के मौके देने और उनके अधिकारों को साकार रूप प्रदान करने के लिए हर वर्ष 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। विकलांग व्यक्तियों के मानव अधिकारों, स्थायी विकास और शांति के साथ सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। इन व्यक्तियों के वास्तविक जीवन में सहायता प्रदान करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​पाइका विद्रोह


पाइका विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पाइक विद्रोह 1847 ई. में उड़ीसा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध उड़ीसा में पाइक जाति के लोगों द्वारा किया गया एक सशस्त्र, व्यापक आधार वाला और संगठित विद्रोह था।
  2. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपनी सेना के बल पर प्रभुत्व में विस्तार करने के दौरान, ‘पाइका विद्रोह’ भारत में हुए किसान विद्रोहों में से एक है।
  3. इस विद्रोह का नेतृत्व खोरदा के राजा मुकुंद देव द्वितीय के महासेनापति ‘बख्शी जगबंधु विद्याधर महापात्र भरमारबार राय’ ने किया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is B

Explanation :

पाइक उड़ीसा की एक पारंपरिक भूमिगत रक्षक सेना थी। वे योद्धाओं के रूप में वहाँ के लोगों की सेवा भी करते थे। पाइक लोगों ने भगवान जगन्नाथ को उड़िया एकता का प्रतीक मानकर बख्शी जगबन्धु के नेतृत्व में 1817 ई. में यह विद्रोह शुरू किया था। शीघ्र ही यह आन्दोलन पूरे उड़ीसा में फैल गया किन्तु अंग्रेजों ने निर्दयतापूर्वक इस आन्दोलन को दबा दिया। बहुत से वीरों को पकड़ कर दूसरे द्वीपों पर भेज कर कारावास का दण्ड दे दिया गया। बहुत दिनों तक वन में छिपकर बक्सि जगबन्धु ने संघर्ष किया किन्तु बाद में आत्मसमर्पण कर दिया।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​वेतन दर सूचकांक


वेतन दर सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वेतन दर सूचकांक पर नई श्रृंखला मौजूदा वार्षिक श्रृंखला के स्थान पर अर्द्धवार्षिक आधार पर (हर वर्ष जनवरी और जुलाई में) संकलित की गई है।
  2. नई श्रृंखला में शामिल किये गए 47 उद्योगों में कपड़ा वस्त्र, जूते और पेट्रोलियम सहित विनिर्माण क्षेत्र के 20 नए उद्योगों को जोड़ा गया है।
  3. नए WRI बास्केट में (2016=100) पुरानी WRI श्रृंखला (1963-65=100) की तुलना में व्यवसायों और उद्योगों के मामले में दायरे और कवरेज को बढ़ाया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is A

Explanation :

सरकार ने आधार वर्ष 2016 के साथ मजदूरी दर सूचकांक (डब्ल्यूआरआई) की एक नई श्रृंखला जारी की है। श्रम मंत्रालय का कहना है कि आधार वर्ष 2016 के साथ डब्ल्यूआरआई की नई श्रृंखला 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी की जगह लेगी। इसमें कई बदलाव किए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि नई सीरीज से न्यूनतम वेतन के निर्धारण में मदद मिलेगी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधान


नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संसद कानून बनाकर नए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थापना ऐसे नियमों और शर्तों पर कर सकती है, जो वह ठीक समझे।
  2. अनुच्छेद 3 के तहत संसद को नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के परिवर्तन से संबंधित कानून बनाने का अधिकार दिया गया है।
  3. संसद कानून पारित करके एक नया केंद्रशासित प्रदेश नहीं बना सकती है, यह कार्य केवल संवैधानिक संशोधन के माध्यम से ही किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Right ans is A

Explanation :

त्रिपुरा के दो प्रमुख आदिवासी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के लगभग 1,500 कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने त्रिपुरा में ग्रेटर टिपरालैंड (Greater Tipraland) नामक एक नए राज्यकी अपनी मांग के पक्ष में एक व्यापक अभियान शुरू किया है। ग्रेटर टिपरालैंड सत्तारूढ़ इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) की एक टिपरालैंड की मांग का विस्तार है, जिसके तहत त्रिपुरा के आदिवासियों के लिए एक अलग राज्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नई ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ मांग में त्रिपुरा ट्राइबल एरिया ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (TTAADC) के बाहर देशी क्षेत्रों/ गांवों में रहने वाले सभी आदिवासियों को शामिल किया जाएगा।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​पीएम-मित्र योजना


पीएम-मित्र योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘पीएम मित्र’ पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के ज़रिये विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  2. प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर होंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
दोनों सही हैं
C
केवल 2
D
दोनों गलत हैं
Right ans is B

Explanation :

पीएम-मित्र योजना (Mega Integrated Textile Region and Apparel)के तहत देश में 7 टेक्सटाइल पार्क (MITRA parks) बनेंगे और इन टेक्सटाइल पार्कों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने मित्र-पार्क विकसित करने में रुचि दिखाई है।

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें