संसद प्रश्न और उत्तर

हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना

सरकार ने हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना (GNHCP) विकसित करने के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।


हल्दी उत्पादन

हल्दी 11.53 लाख टन के उत्पादन के साथ देश की महत्वपूर्ण मसाला फसलों में से एक है, जो विश्व में कुल हल्दी उत्पादन का 78% है।


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों में जिला अस्पतालों को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डायलिसिस सेवाओं के प्रावधान की परिकल्पना की गई है।


अमृतसर- जामनगर आर्थिक गलियारा

अमृतसर- जामनगर आर्थिक गलियारा को विकसित करने के लिए भारतमाला परियोजना चरण- I में शामिल किया गया है।


फास्ट ट्रैक कोर्ट

फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी) की स्थापना और उनके कामकाज उच्च न्यायालयों के परामर्श से संबंधित राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।


खिलौना उद्योग को प्रोत्साहन

भारत सरकार ने स्वदेशी खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।


विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदाय

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय/विभाग ने 21 फरवरी, 2019 को विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के विकास और कल्याण के लिए 'विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदाय विकास और कल्याण बोर्ड' (Development and Welfare Board for Denotified, Nomadic and Semi-Nomadic Communities) का गठन तीन साल की अवधि के लिए किया है, जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।


बायोटेक उर्जित क्लस्टर योजना

इस प्रस्तावित बायोटेक उर्जित क्लस्टर का उद्देश्य हमारे देश के किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में मौजूद विश्वविद्यालय, अनुसंधान प्रयोगशाला, उद्योग को नेटवर्क, अनुभव और संसाधनों को साझा करने और परिवर्तन और व्यावसायीकरण की दिशा में अकादमिक अनुसंधान प्रयासों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाना है।


सेंचल-टाइगर हिल समशीतोष्ण वन रेंज

सेंचल-टाइगर हिल समशीतोष्ण वन रेंज (Senchal-Tiger hill temperate forest range) प्राकृतिक जल भंडारण के लिए एक महत्वपूर्ण जलग्रहण क्षेत्र है, जो दार्जिलिंग शहर के लोगों और पर्यटकों को जलापूर्ति करता है।


समेकित विद्युत विकास योजना

दिसंबर 2014 में 'समेकित विद्युत विकास योजना' (Integrated Power Development Scheme- IPDS) शुरू की थी।


Showing 51-60 of 175 items.