फेसलेस परिवहन पहल

  • 31 Aug 2021

दिल्ली सरकार ने 11 अगस्त, 2021 को एक महत्वाकांक्षी 'फेसलेस परिवहन पहल' (Faceless transport initiative) का शुभारम्भ किया।

  • यह ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहनों के स्वामित्व के हस्तांतरण तक सभी परिवहन विभाग की सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है।
  • इसके तहत परिवहन विभाग की 33 फेसलेस सेवाओं की शुरुआत की गई है, जिनका ऑनलाइन लाभ उठाया जा सकता है।
  • फेसलेस योजना लोगों को आरटीओ में जाने की आवश्यकता को समाप्त करके भ्रष्टाचार की किसी भी सम्भावना को खत्म करने का प्रयास करती है।
  • दिल्ली सरकार द्वारा विकसित दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ऑनलाइन सेवाओं के वितरण में 'आधार'-आधारित सत्यापन किया जाएगा। जिनके पास अपना आधार विवरण नहीं है या जो इसे साझा करने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए एक अलग प्रावधान भी रखा गया है।
  • जिन दो सेवाओं के लिए किसी व्यक्ति को आरटीओ कार्यालय जाना होगा, वे 'लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट' और 'वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र' हैं।
  • 'फेसलेस पहल' को प्रायोगिक आधार पर फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था।