ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना

  • 31 Aug 2021

शापूरजी पल्लोनजी समूह की फर्म 'एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' (AFCONS Infrastructure Ltd) ने 26 अगस्त, 2021 को मालदीव में माले से थिलाफुशी लिंक परियोजना के लिए 530 मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये, जिसे 'ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना' (Greater Male Connectivity Project- GMCP) के नाम से जाना जाता है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसके लिए भारत द्वारा 10 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद और 40 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दी जाएगी।

  • परियोजना, में माले, विलिंगिली, गुल्हिफाल्हू और थिलाफुशी द्वीपों को जोड़ने वाला 6.74 किलोमीटर लंबा पुल और सेतु नेटवर्क शामिल है।
  • यह परियोजना मालदीव में 'अंतर-द्वीप संपर्क की सुविधा' प्रदान करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
  • GMCP न केवल मालदीव में भारत की सबसे बड़ी परियोजना है, बल्कि समग्र रूप से मालदीव में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है।
  • AFCONS अपनी "बृहद इंजीनियरिंग" परियोजनाओं के लिए जाना जाता है, जिसमें चिनाब रेलवे ब्रिज भी शामिल है।