किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’

  • 31 Aug 2021

  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने 26 अगस्त, 2021 को किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’ का शुभारंभ किया।
  • इसका आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने किया है।
  • उद्देश्य: कृषि व किसानों को नई तकनीक से जोड़ना;
  • उत्पादन में महारत हासिल करना, उत्पाद गुणवत्तापूर्ण हो तथा वैश्विक मानकों पर खरे उतरें;
  • किसानों को महंगी फसलों की ओर आकर्षित करना;
  • कम रकबे( area)-कम सिंचाई में, पर्यावरण अनुकूल रहते हुए शिक्षित युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करना।
  • अन्य तथ्य: सरकर ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कुपोषण की समस्या हल करने का संकल्प लिया है, साथ ही इस दिशा में अनेक योजनाएं व कार्यक्रम शुरू किये हैं।
  • वर्ष 2023 को भारत के नेतृत्व में पोषक-अनाज वर्ष मनाया जाएगा ।